जमशेदपुर -7-9 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा जिला स्तरीय नेत्र जांच शिविर, 7 नवम्बर को कराना होगा रजिस्ट्रेशन
जमशेदपुर।
उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति श्री सूरज कुमार के दिशानिर्देश पर राष्ट्रीय अंधापन निवारण अभियान के तहत दूसरा नेत्र शिविर का आयोजन 7 से 9 नवम्बर तक बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में किया जायेगा। जिला प्रशासन की पहल पर रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय, चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नेत्र जांच शिविर हेतु 7 नवम्बर को नेत्र रोगियों का रजिस्ट्रेशन, उनकी कोविड-19 जांच तथा उसके पश्चात उनके आंखों की जांच चिकित्सीय टीम द्वारा की जायेगी। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए अंधापन निवारण अभियान की नोडल पदाधिकारी परिक्ष्यमान उपसमाहर्ता सुश्री स्मिता नागेशिया ने बताया कि वैसे नेत्र रोगी जो मोतियाबिन्द से ग्रस्त हैं वे 7 नवम्बर शनिवार को प्रातः 11 बजे, पहचान पत्र सम्बन्धी किसी भी दस्तावेज का फोटोकॉपी तथा अपना या अपने परिजनों का मोबाईल नम्बर लिखकर लायेंगे, जिससे उनके रजिस्ट्रेशन में सुविधा होगी, उसके पश्चात जिला सर्विलांस टीम द्वारा कोविड-19 जांच की जायेगी, जिसमें कोविड-19 मुक्त (निगेटिव) मरीजों के आंखों की जांच चिकित्सीय टीम द्वारा की जायेगी। ऑपरेशन के लिए योग्य पाए वाये मरीजों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण रविवार 8 नवम्बर को नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह (रेड क्रॉस), डॉ. पूनम सिंह (टीएमएच), डॉ. आनन्द सुश्रुत (रेड क्रॉस) द्वारा किया जायेगा। ऑपरेशन कराये मरीजों के आंखों की अंतिम जांच सोमवार 9 नवम्बर को पट्टी खोलकर की जायेगी तथा उन्हें आवश्यक दवा व आंखों की देखभाल सम्बन्धी जानकारी देकर विदा किया जायेगा।
Comments are closed.