Entertainment News : सिंगर मिथलेश कौशिक (मिथ) का नया गाना “तेरे हँजुआ” हुआ रिलीज
"तेरे हँजुआ" गाने को लोगों द्वारा बहुत ही ज़्यादा पसन्द किया जा रहा है, बहुत ही कम समय में ही यूटूब में वाइरल हो चुका है।
Entertainment News
सिंगर मिथलेश कौशिक (Mithlesh Kaushik) का यह नया गाना 3 मई को पूरे विश्व स्तर पर रिलीज़ हुआ, “तेरे हँजुआ” की थीम उन लोगों की कहानी पर आधारित है जो किसी से प्यार करते है और मिलने के लिए तरसते रहते है पर आख़िरी में वो कही ना कही मिल जाते है और उनका प्यार पूरा हो जाता है।
इस गाने को खुद मिथलेश कौशिक (Mithlesh Kaushik मिथ) ने लिखा और कम्पोज़ किया है और साथ ही इस गाने के प्रोडूसर भी है। “तेरे हँजुआ” के म्यूज़िक की बात करे तो इंडिया के उभरते इंडी म्यूज़िक प्रोडूसर श्रियस साहू ने दिया है और दीपांशु कश्यप इस म्यूज़िकल विडीओ के डारेक्टर एंड एडिटर है जो की रियल टू रील प्रोडक्शन फ़ाउंडर है।
इस गाने के स्टारकास्ट मिथलेश कौशिक और प्रिया कौशिक जी है।
“तेरे हँजुआ” गाने को आप Spotify, Apple music, JioSaavn, Amazon Music जैसे फ़ेमस स्ट्रमिंग ऐप्स पर सुन सकते है।
Comments are closed.