Entertainment News : राना लिंकन दास एक बार फिर चर्चा में, ड्रीम गर्ल से इंस्पायर्ड होकर बने ड्रैग क्वीन पूजा
डेस्क।
जाने माने इंडियन एक्टर एंड मॉडल राना लिंकन दास एक बार फिर चर्चा में आ गए जब उन्होंने अपने सोशल मीडिया साइट्स पर एक लड़की के रूप में इमेज पोस्ट किया। ये पोस्ट डालते ही उनके फैंस एक्साइटेड हो गए क्यों की राना का लुक किसी फीमेल के रूप में यह पहली बार देखा गया है। पोस्ट डालने के बाद से ही उनके फैंस बेसब्री से फुल लुक ओपन होने का इंतजार करने लग गए है और कॉमेंट्स के माध्यम से अपनी अपनी अलग अलग प्रतिक्रिया भी शेयर कर रहे है।
https://www.instagram.com/reel/CuehCCNtGCB/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==
क्या है पूजा का कांसेप्ट?
आपको बता दे की ड्रीम गर्ल मूवी के थीम पर ही राना ने पूजा नाम के कैरेक्टर का लुक रिक्रिएट किया है जिसमे वह एक फीमेल मॉडल बनी है। खेर वीडियो की पूरी कहानी तो 25 अगस्त के बाद ही पता चल पाएगी क्यों की राना ने पोस्ट के बाद एक वीडियो भी टीजर के रूप में शेयर किया जिसके अंत में लिखा हुआ था की पूरा वीडियो 25 अगस्त को रिलीज़ होगा।
कौन है राना लिंकन दास?
राना लिंकन दास एक जाने माने इंडियन एक्टर एंड मॉडल है जो इंडिया के गोवा से बिलॉन्ग करते है। साथ ही उनके सोशल मीडिया पोस्ट्स के अकॉर्डिंग राना लंदन और अन्य इंटरनैशनल विजिट्स भी करते रहते है। राना पहले भी कई बार न्यूज़ में पब्लिश हो चुके है और इस बार अपने अलग लुक की बदौलत उन्होंने इंटरनेट पर फिर से सेन्सेशन बना दिया है।
Comments are closed.