Entertainment News
काली दास पाण्डेय
मैड फिल्म्स एंटरटेनमेंट और स्टैग के बैनर तले अंजुम रिज़वी और आशीष दुबे द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित फिल्म ‘जर्नी’ में एक्टर, डांसर और डायरेक्टर प्रभु देवा एक नए अवतार में दिखाई देंगे। बॉलीवुड के चर्चित निर्देशक आशीष कुमार दुबे द्वारा लिखित और निर्देशित रोमांटिक फिल्म ‘जर्नी’ की शूटिंग 2022 के मध्य में शुरू होगी और इसे आगरा और यूरोप में बड़े पैमाने पर शूट किया जाएगा। बॉलीवुड और साउथ की फिल्म इंडस्ट्री में अपने अफलातून डांसिंग और उम्दा डायरेक्शन से सबके दिलों में राज करने वाले प्रभु देवा के फैंस उनके डांस स्टाइल को काफी पसंद करते हैं। प्रभु देवा ने
अपने कैरियर की शुरुआत 1988 में एक तमिल फिल्म से किया था। प्रभु देवा ने अपने फिल्मी कैरियर के आरंभिक दौर में ही अपने प्रतिभा के बदौलत अपने नाम को स्थापित कर लिया था। उन्होंने कन्नड, तमिल, तेलगु के साथ साथ हिन्दी भाषा में भी काम किया है। प्रभु देवा ने 2009 में सलमान खान की फिल्म ‘वांटेड’ में बतौर नृत्य निर्देशक काम किया था और उसके बाद अब तक 100 से भी अधिक फिल्मों में काम कर अपना वर्चस्व बॉलीवुड में कायम किया है। प्रभुदेवा दो साल बाद एक बार फिर पर्दे पर अभिनय करते हुए नजर आएंगे।
Comments are closed.