कालीदास पाण्डेय
Entertainment News
अभिनेता अक्षय कुमार के साथ ‘मिशन मंगल’ और महानायक अमिताभ बच्चन के साथ ‘चीनी कम’ में काम कर चुके बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता कृष्णा भट्ट की नई फिल्म ‘ मिर्जापुर के जीजा’ प्रदर्शन के लिए तैयार है और यह फिल्म सिनेदर्शकों तक बहुत जल्द पहुंचने वाली है। श्री जलाराम ग्रुप और गनात्रा ब्रदर्स के सहयोग से ऋषभ जैन फिल्म्स के बैनर तले रजनीश डी के जैन द्वारा निर्मित इस फिल्म में कृष्णा भट्ट ने अपने अभिनय प्रतिभा के बदौलत एक ऐसे कैरेक्टर को जीवंत किया है जो एक भावी दुल्हन की तलाश में है लेकिन इस क्रम में उसे अप्रत्याशित घटनाओं का सामना करना पड़ता है।
मैंगलोर(कर्नाटका) के मूल निवासी अभिनेता कृष्णा भट्ट ने अपना फिल्मी सफर 1998 में शुरू किया था। अब तक लगभग 40 फिल्मों में काम करने के साथ साथ कृष्णा भट्ट ‘लापतागंज’ और कपिल शर्मा कॉमेडी शो जैसे कई लोकप्रिय टी वी शो का हिस्सा बन चुके हैं। ‘लव यू पप्पू’, ‘बैंड ऑफ महाराजा’ और ‘अंतर्यात्रा’ ( एक लोकप्रिय व मान्यताप्राप्त जैन भिक्षु श्री विद्या सागर महाराज के जीवनवृत्त पर आधारित बायोपिक) में भी उनकी उल्लेखनीय भूमिका है।
कॉमेडी सोशल थ्रिलर जॉनर की फिल्म ‘मिर्जापुर के जीजा’ से उन्हें काफी उम्मीद है। मुकेश बिठारिया द्वारा निर्देशित इस फिल्म के गीतकार सुधाकर शर्मा, संगीतकार देव राठौर, सिनेमेटोग्राफर जय कुमार शर्मा और एडिटर अभिषेक मिश्रा हैं और मुख्य कलाकार
साहेबदास मानिकपुरी, राजेश दुबे, मनीष मिश्रा, महेश कंवर, उमेश बाजपेयी, अवनि शर्मा, सीमा भट्ट, प्रतिभा सिंह, अभिलाषा, निशा गुप्ता, बनवारी झोल, मनीष शुक्ला, अरविंद कुमार, हनुमान, आशीष चंदेल, हतींद्र टंडन, मास्टर ऋषभ जैन और मास्टर कृष्णा बिठारिया आदि हैं।
Comments are closed.