कालीदास पाण्डेय
Entertainment News।
गुलशन कुमार द्वारा स्थापित टी सीरीज भारतीय संगीत जगत में एक ऐसा लेबल है जो संगीत प्रेमियों के चाहत और सपनों को उच्च स्तरीय स्वरूप देते हुए पूरा करता है। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ‘वी वांट जुबिन’ ट्रेंड कर रहा था। इस कैंपन के माध्यम से संगीत प्रेमी सिंगर जुबिन नौटियाल से नए गाने की अनुरोध कर रहे थे क्योंकि पिछले कुछ समय जुबिन नौटियाल कोई नया गाना टी सीरीज ने जारी नहीं किया था। अब फैंस की इस ख्वाहिश को ध्यान में रखते हुए टी सीरीज ने मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल के साथ ‘जुबीन्स जान’ नामक कोलेबोरेशन की घोषणा करते हुए जुबिन नौटियाल के चार गीतों को बैक टू बैक जारी करने का निर्णय लिया है। विदित हो कि जुबिन नौटियाल का आखिरी गाना ‘दिल गलती कर बैठा है….’ जो सितंबर 2021में रिलीज़ किया गया था और इस गाने में उनके साथ मौनी रॉय नजर आई थीं। जुबिन नौटियाल अपने फैंस और संगीत प्रेमियों की चाहत को ध्यान में रखते हुए पिछले कुछ समय से भूषण कुमार की टी सीरीज के वर्तमान संचालक भूषण कुमार के साथ काम कर रहे थे।
Comments are closed.