Entertainment News :इम्पेरिया अवार्ड समारोह सम्पन्न

142

काली दास पाण्डेय

Entertainment News

एकता मंच के सहयोग से अंधेरी(मुम्बई) स्थित मेयर हॉल में आयोजित  ‘इम्पेरिया अवार्ड 2021’ पिछले दिनों सम्पन्न हुआ। इस अवार्ड शो कार्यक्रम में अभिनेता अरुण बक्शी, संगीतकार दिलीप सेन, सिंगर अल्तमस फरीदी, एक्ट्रेस डॉल्फिन दुबे, एक्ट्रेस निकिता रावल, एक्ट्रेस जैनब शेख, सोशल वर्कर मुश्ताक नकवा, सामाजिक कार्यकर्ता तकदिश साजिद रायबा, एक्ट्रेस मालवी मल्होत्रा, फिटनेस आइकॉन मनीष अदवीलकर, सोशल एक्टिविस्ट नलिनी जैन, एक्टर अभय प्रताप सिंह, एक्ट्रेस लीना कपूर, अभिनेता पंकज बेरी, राजकुमार कनौजिया, बाल कलाकार सारा, गीता यादव, शिक्षिका रेशमा मोमिन, सामाजिक कार्यकर्ता शिला शर्मा, सिंगर आदिल कुरैशी, एक्ट्रेस तृष्णा प्रीतम, एक्ट्रेस मधु भारती, एक्ट्रेस आरती नागपाल, अलका भटनागर, एंजेला, रुबीना अली, शादाब खान, एम प्रकाश, वैशाली राम, मॉडल स्मिता, सामाजिक कार्यकर्ता योजना वीरेंद्र ढोकले, स्वाति अहिरे (हेयर मेकअप आर्टिस्ट), राजेश रामचन्द्र, माही खान, रितिका कोनवलकर, सोशल वर्कर वकार खान, पत्रकार पवन भारद्वाज, रॉबिन फ्रांसिस, जमील कुरैशी, पत्रकार संतोष साहू, पत्रकार राकेश झाला, जितेंद्र पांडे, प्रेस फोटोग्राफर रमाकांत मुंडे, फ़ोटोग्राफर सुशील गुर्जर, सामाजिक कार्यकर्ता नंदिता खान, ग्राफिक डिजाइनर इमरान खान, डायरेक्टर आज़ाद हुसैन, रूल बानो गौस, अतीक, पत्रकार गाज़ी मोइन, मीडियाकर्मी प्रियंका सिंह, संगीतकार किशोर ठाकुर को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

कोरोना काल में एक योद्धा स्वरूप कार्य करने वाले कई डॉक्टरों को भी सम्मानित किया गया जिनमें डॉक्टर खालिद, डॉ सुभाष दत्ता सावंत, डॉ संजय सुरसे (जेजे अस्पताल), डॉ अमित करात, डॉ विजय अद्विलकर, डॉ मोहसिन शेख, डॉ अमजद खान, डॉ रहमान शेख, फिजिकल थेरेपिस्ट डॉ बृजेश, सुखजिंदर सिंह योगी (चंडीगढ़) का नाम शामिल हैं।

अवार्ड शो के प्रमुख अतिथि महाराष्ट्र के युवा नेता हाजी अराफत शेख, उद्यमी व वरिष्ठ पत्रकार वाहिद अली खान और किन्नर पूजा शर्मा (लोकल ट्रेन की रेखा) को भी ट्रॉफी, शॉल व पुष्पगुच्छ देकर आयोजक फैज़ल खान और मुम्बई रफ्तार चैनल के सीईओ शैलेष पटेल ने सम्मानित किया। इसके साथ ही

महाराष्ट्र के युवा नेता हाजी अराफत शेख ने भी फैज़ल खान और शैलेष पटेल को सम्मानित किया।

कार्यक्रम के दौरान इलाहाबाद संगीत घराने के गायक प्रकाश तिवारी ‘मधुर’ ने गीत गाकर समां बांधा। अवार्ड शो का कुशलतापूर्वक संचालन सोशल मीडिया के सक्रिय दो पत्रकार अल्ताफ शेख और राकेश झाला ने किया। मुम्बई के चर्चित समाज सेवी फैज़ल शेख  इम्पेरिया अवार्ड के संस्थापक हैं, उन्होंने यह कार्यक्रम एकता मंच के अध्यक्ष अजय कौल के सहयोग से आयोजित किया था।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More