काली दास पाण्डेय
Entertainment News
निर्माता आनंद कुमार गुप्ता द्वारा मदारी आर्ट्स के बैनर तले छत्तीसगढ़ की लोक कला संस्कृति से जुड़ी फिल्म ‘लाइफ ऑन रोड’ का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। गोविंद मिश्रा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में एक किसान मजदूर की व्यथा को इस फिल्म की कथावस्तु का आधार बनाया गया है। जो पैसा कमाने के लिए दिल्ली जैसे बड़े शहर में जाता है और विश्वव्यापी महामारी कोविड19 की वजह से केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए राष्ट्रीय स्तरीय लॉकडाउन के दरम्यान पैदल दिल्ली से सरगुजा लगभग 12 सौ किलोमीटर की दूरी तय करता है। इस फिल्म के मुख्य कलाकार आनंद कुमार, संध्या माणिक, प्रणव चक्रवर्ती, देवेश बेहरा, तान्या शर्मा, किरण गुप्ता, राजेश सिन्हा, राकेश नामदेव, राजेन्द्र सलिल, दिनेश केहरी, ओमप्रकाश गुप्ता, प्रेम सोनी, सुषमा मिंज, ऑगस्टा मिंज, मीनाक्षी माणिक, पूजा गुप्ता, अर्चना, मास्टर वेदांश, अधर्व, कुंजीलाल, शोभित नेताम और संधारी देवांगम आदि हैं।
इस फिल्म की शूटिंग सरगुजा (छत्तीसगढ़) के निकटवर्ती इलाकों के साथ-साथ दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश के विभिन्न लोकेशनों में की गई है। शाश्वत मूवी की नवीनतम प्रस्तुति के रूप में यह फिल्म बहुत जल्द ही प्रदर्शित होने वाली है। इस फिल्म के गीतकार गोविंद मिश्रा और संगीतकार अंकित शाह हैं।
Comments are closed.