Entertainment News:फिल्म ‘लाइफ ऑन रोड’ का मुहूर्त सम्पन्न

193

कालीदास पाण्डेय

Entertainment News।

 

मदारी आर्ट्स और शाश्वत मूवी के संयुक्त तत्वधान में  निर्माता आनंद कुमार गुप्त द्वारा बनाई जा रही फिल्म ‘लाइफ ऑन रोड’ का मुहूर्त पिछले दिनों सरगुजा (छत्तीसगढ़) में आयोजित एक भव्य समारोह में छत्तीसगढ़ राज्य के कला संस्कृति व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। मुहूर्त समारोह में श्याम लाल जयसवाल (पिछड़ा वर्ग प्रदेश अध्यक्ष), लक्ष्मी गुप्ता (जिला अध्यक्ष कांग्रेस पिछड़ा वर्ग), दीपक मिश्रा (पार्षद) संदीप जायसवाल (जिला अध्यक्ष प्रोफेशनल कांग्रेस), लालचंद यादव, वसीम अंसारी (जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस सोशल मीडिया), बाबू लाल दुबे,( वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, छत्तर) लाल सागर, रुस्तम फिरदौसी, मोहम्मद याकूब सिद्धकी, शाहिद सिद्धकी ( सूरजपुर कांग्रेस), इरफान सिद्धकी  सहित फिल्म निर्देशक गोविंद मिश्रा एवं मदारी आर्ट्स के कलाकार प्रणव चक्रवर्ती, देवेश बेहरा. राकेश नामदेव राजेश सिन्हा, दिनेश कश्यप, किरण गुप्ता, शोभित नेताम, कुंजीलाल, सुषमा मींस, मीनाक्षी, तनु, फिल्म यूनिट के सभी सदस्यों के अलावा सदस्य एवं सरगुजा (छत्तीसगढ़) के कई  नामचीन शख्सियत भी उपस्थित थे।

एक किसान मजदूर की व्यथा को इस फिल्म की कथावस्तु का आधार बनाया गया है। जो पैसा कमाने के लिए दिल्ली जैसे बड़े शहर में जाता है और विश्वव्यापी महामारी कोविड19 की वजह से केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए राष्ट्रीय स्तरीय लॉकडाउन के दरम्यान पैदल दिल्ली से सरगुजा लगभग 12 सौ किलोमीटर की दूरी तय करता है। मदारी आर्ट्स की 51 वीं फिल्म ‘लाइफ ऑन रोड’ में नवोदित अभिनेत्री संध्या मानिकपुरी को इंट्रोड्यूस किया जा रहा है। युवा फ़िल्म निर्देशक गोविंद मिश्रा के निर्देशन में बन रही, छत्तीसगढ़ की लोक कला संस्कृति से जुड़ी इस फिल्म की शूटिंग सरगुजा (छत्तीसगढ़) के निकटवर्ती इलाकों के साथ-साथ दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश के विभिन्न लोकेशनों में की जाएगी।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More