कालीदास पाण्डेय
Entertainment News
मेड इन इंडिया पिक्चर्स’ और ‘स्काई 247’ प्रोडक्शन के बैनर तले बनी शार्ट फिल्म ‘खेल खेल में’ में टीवी एक्टर गौरव बजाज बिल्कुल नए अवतार में नज़र आएंगे। टी वी जगत का नामचीन चेहरा , जिसकी पर्सनालिटी में जितना दम हैं उतना ही वजन उनकी अदाकारी में है। एक्टर गौरव बजाज जो कई टीवी सीरियल के जरिये अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ चुके हैं। अब गौरव की एक तूफानी पारी की शुरुवात हो रही है। अंकुर पाण्डेय की कहानी पर आधारित इस शार्ट फिल्म ‘खेल खेल में’ को सोशल मीडिया पर काफी सराहना मिल रही है। इस फिल्म के निर्माता संतोष गुप्ता, निर्देशिका काम्या पाण्डेय और सिनेमेटोग्राफर राज गिल हैं। विदित हो कि गौरव बजाज बॉलीवुड के चर्चित सिंगर अरमान मलिक के साथ भी हाल ही में एक बांग्ला भाषा की म्यूजिक वीडियो की शूटिंग समाप्त कर चुके हैं , जिसकी शूटिंग कोलकाता में सम्पन्न हुई है। म्यूजिक वीडियो में शामिल सॉन्ग को अरमान मलिक ने गाया है। गौरव बजाज के साथ नवोदित एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा इस म्यूजिक वीडियो में नज़र आएगी। एक्टर गौरव बजाज के लिए ये बंगाली म्यूजिक वीडियो भी एक अलग तरह का सुखद अनुभव रहा है और तो और गौरव बहुत ही जल्द एक और रोमांटिक म्यूजिक सांग में दिखाई देनेवाले हैं जिसपर अभी भी थोड़ा काम बाकी है। इस साल के मिड तक गौरव की एक वेब सीरीज रिलीज होनेवाली हैं जो एक खूबसूरत कहानी है जिसमें गौरव का ऐसा किरदार निभा रहे हैं जो आज तक उन्होंने नही किया और जिस रोल को वो हमेशा से निभाना चाहते थे। इस बात को लेकर टीवी एक्टर गौरव बजाज फ़िलवक्त बेहद उत्साहित हैं।
Comments are closed.