Entertainment News राहुल सिंह राजपूत और तन्नू श्री की फिल्म ‘सती नागिन धर्मपत्नी’ का मुहूर्त मुंबई में
Entertainment News
मुंबई मां दुर्गा फिल्म प्रोडक्शन और ड्रीम बॉयज फिल्म्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘सती नागिन धर्मपत्नी’ का मुहूर्त मुंबई में किया गया । इस फिल्म की शूटिंग नवंबर से जमशेदपुर ( झारखण्ड ) में की जाएगी। इस फिल्म में मुख्य नायक एक्शन स्टार राहुल सिंह राजपूत और नायिका तन्नू श्री और अलिसा अली खान हैं। फिल्म का निर्देशन सूरज राजपुर कर रहें है । फिल्म में कुल आठ गाने है ! फिल्म पूरी तरह पारिवारिक ,कॉमेडी और एक्शन से भरपूर है ! मूलतः पटना बिहार के निवासी राहुल सिंह को इस फिल्म से बहुत उम्मीद है जिस की तैयारी वो कई महीनो से कर रहें है !
इस फिल्म के निर्माता सुजीत सुमन ,निर्देशक सूरज राजपूत, सह निर्माता मुकेश सिंह ,लेखक सुदर्शन साथी,संगीतकार अमन श्लोक,फाइट मास्टर प्रदीप खडका ,कोरियोग्राफर ज्ञान सिंह,छायांकन त्रिलोकी चौधरी ,एडिटर विनोद चौरसिया और प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं।
फिल्म के प्रमुख कलाकारों में राहुल सिंह राजपूत,तनु श्री,अलिसा अली खान,अवधेश मिश्रा ,देव सिंह,बालेश्वर सिंह,केके गोस्वामी,संजय वर्मा,अशोक पाल,प्रदीप कुमार,रणजीत चौधरी,अमित कुमार यादव ,सुनील आर्ट और अन्य अभिनय करेंगे।
Comments are closed.