चाईबासा ।


पश्चिमी सिंहभूम जिले में चाईबासा इंजीनियरिंग काॅलेज के प्रथम वर्ष के छात्र सौरभ सिंह ने यौन शोषण से तंग आकर चाईबासा के महुलसाई स्थित तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली। सदर पुलिस ने गुरुवार को तालाब से छात्र का शव बरामद कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा दिया। इस बीच सौरभ सिंह के आत्महत्या करने की खबर जब इंजीनिरिंग के छात्रों को हुई तो काॅलेज में हंगामा खड़ा कर दिया। छात्रों का आरोप था कि सौरभ ने प्रथम वर्ष के वाट्सएप ग्रुप में बुधवार की देर शाम ही अपना सुसाइड नोट शेयर किया था। कुछ छात्रों ने काॅलेज के हाॅस्टल इंचार्ज मनोज मंडल को वाट्सएप से मैसेज कर इसकी जानकारी दे दी थी मगर उन्होंने लापरवाही बरती और सौरभ के बारे में किसी तरह की जानकारी लेने की कोशिश नहीं की।
नाराज छात्रों ने काॅलेज के प्रशासनिक भवन के गेट में ताला जड़कर सभी प्रोफेसरों को करीब दो घंटे तक बंधक बनाए रखा। इस बीच छात्रों के हंगामा करने की सूचना मिलने पर चाईबासा से सदर डीएसपी अमर कुमार पांडेय शाम साढ़े पांच बजे दल-बल के साथ काॅलेज पहुंच गए। उन्होंने सभी छात्रों से घटना के बारे में जानकारी ली। छात्रों ने इस मामले में गहनता से जांच करने व हास्टल इंचार्ज को निलंबित करने की लिखित मांग की। एसडीपीओ ने छात्रों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया।
आक्रोशित छात्रों को शांत करने के बाद सौरभ सिंह के साथ यौन शोषण के आरोपित छात्र सुमित कुमार चौबे, महेश कुमार पंडित और शिव शंकर कुमार को हिरासत में लेकर डीएसपी चाईबासा आ गए। यहां तीनों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। सौरभ सिंह बोकारो में बीएसएलएलएच के स्ट्रीट-5 में रहनेवाले शिवजी यादव का पुत्र था। पुलिस सौरभ सिंह के काॅलेज से बरामद सुसाइड नोट की भी सत्यता की जांच कर रही