जमशेदपुर।
टाटा स्टील में रात्रीपाली में काम पर आए एक कर्मचारी की मौत रविवार की सुबह हो गई। मृतक कर्मचारी की पहचान जुगसलाई के एम ई स्कूल रोड के बंगाली पाड़ा के रहने वाले 51 वर्षीय भैया लाल के रुप में की गई है।वही कर्मचारी के मौत को सुचना पर कर्मचारी के परिजन और युनियन , टाटा स्टील के वरीय अधिकारी टाटा मुख्य अस्पताल पहुच गए है। और मामले की जानकारी ले रहे है। वही कर्मचारी की मौत की सुचना पर परिजन के साथ अन्य कर्मचारियों में मातम व्याप्त है।
बताया जाता है कि टाटा स्टील के एल डी वन के क्लस्टर -2 सेक्शन के सिनियर ऑपरेटर के तौर पर कार्यरत भैया लाल रात्रीपाल में काम करने गए थे। रविवार की अहले सुबह उनकी तबीयत खराब हुई और लड़खड़ा कर गिर कर बेहोश हो गए। बेहोश होता देख उनके सहयोगियो ने उनका प्राथमिक इलाज किया।लेकिन होश नही आने पर उन्हे टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया । जहा डॉक्टरो ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।डॉक्टरो के अनुसार उनकी मौत सभंवत हार्ट अटैक से हुई होगी।
इसकी सुचना तत्काल परिजनो को दी गई।सभी परिजन अस्पताल पहुंच गए। उनके परिवार में पत्नी के अलावे एक बेटा , एक बेटी है। परिजनो का रोरो कर बुरा बुरा हाल है।
Comments are closed.