चुनावी मैदान में जुटे 17 उम्मीदवार, स्कूटनी कल
गुमला। लोहरदगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए आज अंतिम दिन कुल 17 प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन दाखिल किया गया। भाजपा की ओर से वर्तमान सांसद सुदर्शन भगत और कांग्रेस पार्टी की ओर से सुखदेव भगत ने नामांकन दाखिल कर दी है। इसके साथ ही भाजपा, झारखंड पार्टी, बसपा, जनता दल सेक्युलर सहित अन्य राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों के नामांकन से मुकाबला के दिलचस्प होने की संभावना बन गई है। नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों की सूची :- 1. सुदर्शन भगत ( भाजपा )
2. ईकुस धान (निर्दलीय)
3. आनंद पाॅल तिर्की (निर्दलीय)
4. श्रवण कुमार पन्ना (बसपा)
5. देवकुमार धान (झापा)
6. सनिया उरांव (निर्दलीय)
7. दिनेश उरांव (टीएमसी)
8.सुखदेव भगत ( कांग्रेस )
9. पंकज तिर्की (पूर्वांचल जनता पार्टी सेक्यूलर)
10. रघुनाथ महली (निर्दलीय)
11. अम्बर सौरभ कुणाल (निर्दलीय)
12. संजय उराँव (निर्दलीय)
13. सूरज खलखो (निर्दलीय)
14. एतवा उराँव (निर्दलीय)
15. अजीत कुमार भगत (निर्दलीय)
16. कलिंदर उराँव (निर्दलीय)
17. आलोन बाखला (निर्दलीय) आदि शामिल है।
तीन प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जिला निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय में जमा नहीं किया और समय सीमा समाप्त हो गई।
Comments are closed.