“इलायची हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेगी’’, यह बात हिबा नवाब ने सोनी सब के ‘जीजाजी छत पर हैं’ के दिनों को याद करते हुए कही

83
AD POST

टे‍लीविजन शोज़ की शूटिंग पर रोक लगी हुई है, लेकिन सोनी सब अपने कुछ बेहद पसंद किये गये शोज़ का

प्रसारण कर अपने दर्शकों को बांधे हुए है। इस चैनल ने अपने फैन्‍स को हंसाते रहने और उनका मनोरंजन करते

रहने की को‍शिश जारी रखी है। फिलहाल वे गुदागुदा देने वाले रोमांटिक कॉमेडी शो ‘जीजाजी छत पर हैं’ का

लुत्‍फ उठा रहे हैं, जिसमें बेहद काबिल और खूबसूरत, अभिनेत्री हिबा नवाब ने मुख्‍य भूमिका निभायी है।

इस शो के किरदारों के बीच के शानदार तालमेल के लिये उन्‍हें काफी पसंद किया गया और साथ ही इलायची

तथा पंचम की प्रेम कहानी को लोगों ने खासा पसंद किया। अपने ओवरप्रोटेक्टिव पिता मुरारी से अपने रिश्‍ते

को छुपाये रखने की उनकी तरकीबें भी लोगों को भा गयी थीं। सोनी सब पर इस शो के दोबारा प्रसारण के बाद

भी यह लोगों के दिलों पर राज कर रहा है।

‘जीजाजी छत पर हैं’ का अंत एक खूबसूरत नोट के साथ होता है, जहां पंचम और इलायची हमेशा के लिये एक

हो जाते हैं, जिसका उन्‍हें कब से इंतजार होता है। दर्शक इलायची के उस मशहूर ‘टंटे’ वाले तकियाकलाम का

मजा ले रहे हैं, क्‍योंकि यह शो चैनल पर फिर से प्रसारित किया जा रहा है।

इलायची के रूप में हिबा नवाब उन पुराने दिनों को याद कर रही हैं और बता रही हैं कि अभी भी उन्‍हें

‘जीजाजी छत पर हैं’ के लिये कितना प्‍यार मिल रहा है। वह कहती हैं, ‘’इलायची का किरदार हमेशा मेरे दिल

AD POST

के करीब है और हमेशा रहेगा। उसका अंदाज, खासकर उसकी शरारतें और एकदम से कुछ कर गुजरने की

उसकी आदत, इससे मुझे व्‍यक्तिगत रूप से काफी मदद मिली है। अभी मैं घर पर हूं और जिंदगी थोड़ी ऊबाऊ

सी हो गयी तो ऐसे में मुझे इलायची की मसालेदार जिंदगी बहुत याद आ रही है।‘’

इस शो और अपने किरदार को लगातार मिल रहे प्‍यार और सपोर्ट के बारे में, वह कहती हैं, ‘’अभी लोगों से

जुड़ने का एक ही जरिया है, सोशल मीडिया। जब भी मैं लाइव होती थी, मुझसे हमेशा लोग पूछते थे कि

‘जीजाजी छत पर हैं’ सोनी सब पर दोबारा कब प्रसारित होने वाला है। लोग अभी भी मुझे इलायची के रूप में

जानते हैं। यह बात बहुत खुशी देती है क्‍योंकि यह मेरी कड़ी मेहनत का ही फल है। साथ ही इससे पता चलता

है कि यह किरदार लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहा है।‘’

‘जीजाजी छत पर हैं’ के एक खास फैन के बारे में बताते हुए हिबा कहती हैं, ‘’इस बात को लेकर मैं बहुत ही

उत्‍साहित हूं कि यह शो फिर से प्रसारित हो रहा है और सबसे ज्‍यादा मेरे सबसे बड़े फैन मेरे पापा, बहुत खुश

हैं। वो इस शो के नियमित दर्शक रहे हैं। भले ही मैंने कोई एपिसोड मिस कर दिया हो, लेकिन उन्‍होंने कभी भी

कोई एपिसोड मिस नहीं किया।‘’

देखिये, हिबा नवाब को हर सोमवार से शुक्रवार, रात 10 बजे केवल सोनी सब पर

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More