Indain Railway Irctc:दक्षिण बिहार एक्सप्रेस सहित 30 ट्रेनों से हटेंगे जेनलेटर यान,सीटों की संख्या में होगी वृद्धि ,देखें ट्रेनों की लिस्ट

510

रेल समाचार ।पूर्व मध्य रेलवे अपने अधीन चलने वाले करीब तीस जोङी ट्रेनों से जेनलेटर कार हटाने जा रही है। उसके जगह एक साधारण श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे। इससे सीटों की संख्या में वृद्धि हो जाएगी।इसको लेकर पूर्व मध्य रेलवे (east central Railway)ने अधिसूचना जारी कर दी है।अधिसूचना के अनुसार गाङी संख्या (13287-13288)
राजेंद्र नगर- दुर्ग- राजेंद्र नगर दक्षिण बिहार एक्सप्रेस (Rajendra nager-Durg-rajendra nager South bihar express)सहित 30 ट्रेनों मे जेनलेटर यान हटाए जाएगे।
मिली जानकारी अनुसार भारतीय  रेलवे (indain Railway)एल एच बी रैको में चलने वाले यात्री ट्रेनों में चरणबद्ध तरीके से जेनरेटर कार हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इससे रेलवे के साथ-साथ यात्रियों को भी फायदा होगा।इसके लिए हेड ऑन जेनरेशन (एचओजी) तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे सीधे इंजन से ही बिजली मिलने लगेगी. कोच में लाइट, पंखे और वातानुकूलित संयंत्र, लोकोमोटिव (इंजन) बिजली से चलेंगे।इससे ईंधन की बचत होगी और प्रदूषण भी कम होगा।

आपको बता दें कि अभीगाङी संख्या (13287-13288)राजेंद्र नगर- दुर्ग- राजेंद्र नगर दक्षिण बिहार एक्सप्रेस (Rajendra nager-Durg-rajendra nager South bihar express) में राजेंद्र नगर-दुर्ग के बीच चलने के लिए तीन रैको का इस्तेमाल होता है।हर  रैक में चार -चार समान्य कोच लगाए गए है। एक समान्य कोच में एक सौ यात्री यात्रा कर सकते है।यानि चार कोच में चार सौ यात्री समान्य कोच मे सफर करते है। जेनलेटर कोच हटने के बाद जो समान्य कोच लगाए जाएंगे उसमे 31 यात्री बैठ सकते हैं।

देखें लिस्ट

 

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More