आसनसोल।


आगामी चार जूलाई को टाटा से बक्सर जाने वाली ट्रेन संख्या 18183 टाटा-बक्सर एक्सप्रेस का परिचालन आसनसोल तक होगा। आसनसोल और बक्सर के बीच यह सेवा रद्द रहेगी। वही चार जूलाई को गाड़ी संख्या 18184 बक्सर-टाटा एक्सप्रेस बक्सर से आसनसोल के बीच रद्द रहेगी। आसनसोल से यह ट्रेन गाड़ी संख्या 18184 बक्सर-टाटा एक्सप्रेस बनकर वापस लौट जाएगी। दरअसल पूर्वी रेलवे के आसनसोल मंडल अंतर्गत सीतारामपुर-झाझा शाखा पर स्थित शंकरपुर स्टेशन में क्षमता वृद्धि को लेकर रेलवे द्वारा 2 से 6 जुलाई 2025 तक प्री नॉन-इंटरलॉकिंग और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किए जाएंगे। इस कार्य के कारण कई ट्रेनों की सेवाएं प्रभावित रहेंगी। यात्रियों की सुरक्षा एवं संरचना को उन्नत करने के लिए यह तकनीकी कार्य आवश्यक माना गया है।
रेल प्रशासन द्वारा जारी सूचना के अनुसार, ट्रैक में सुधार एवं सिग्नलिंग व्यवस्था के उन्नयन के लिए विभिन्न ट्रेनों के समय में परिवर्तन, आंशिक रद्द, पूर्ण रद्द एवं विलंब किया गया है।
East Central Railway:सहरसा-अमृतसर गरीबरथ एक्सप्रेस नई दिल्ली के बजाए दिल्ली स्टेशन पर रूकेगी
कार्य दिवस अनुसार तकनीकी कार्य:
02 जुलाई 2025 (बुधवार):
18183 टाटानगर-बक्सर एक्सप्रेस के बाद अप व डाउन लाइन पर 2.5 घंटे (14:00–16:30) प्री नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य।
03 जुलाई 2025 (बृहस्पतिवार):
22465 मधुपुर-आनंद विहार बाबा बैद्यनाथ एक्सप्रेस के बाद अप लाइन पर 2 घंटे,
13332 पटना-धनबाद इंटरसिटी के बाद डाउन लाइन पर 4 घंटे तक कार्य।
04 जुलाई 2025 (शुक्रवार):
12273 हावड़ा-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस के बाद अप लाइन पर 4 घंटे,
63546 जसीडीह-अंडाल मेमू के बाद डाउन लाइन पर 2 घंटे कार्य।
05 जुलाई 2025 (शनिवार):
18183 टाटानगर-बक्सर एक्सप्रेस के बाद अप लाइन पर 4 घंटे,
22198 वीरांगना लक्ष्मीबाई-कोलकाता एक्सप्रेस के बाद डाउन लाइन पर 3 घंटे कार्य।
06 जुलाई 2025 (रविवार):
बैद्यनाथधाम-आसनसोल मेमू के बाद दोनों लाइनों पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य।
रद्द की गई ट्रेनें:
63546 जसीडीह-अंडाल मेमू (03 और 06 जुलाई)
63545 अंडाल-जसीडीह मेमू (06 जुलाई)
63547 जसीडीह-बांका मेमू (06 जुलाई)
63548 बांका-जसीडीह मेमू (06 जुलाई)
संक्षिप्त यात्रा समाप्त/प्रारंभ:
63509/63510 बर्द्धमान-झाझा मेमू – 03 जुलाई को आसनसोल में यात्रा समाप्त/प्रारंभ, झाझा तक नहीं जाएगी।
18184/18183 बक्सर-टाटानगर एक्सप्रेस – 04 जुलाई को केवल आसनसोल तक चलेगी।
SOUTH EASTERN RAILWAY :आदित्यपुर को मिली एक और नई ट्रेन तोहफा, जानिए समय
पुनर्निर्धारित ट्रेनें:
12369 हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस – 30 मिनट (02 और 05 जुलाई)
15271 हावड़ा-मुजफ्फरपुर जनसाधारण – 1 घंटा 30 मिनट (02 जुलाई)
22643 एर्नाकुलम-पटना एक्सप्रेस – 1 घंटा 30 मिनट (01 जुलाई)
15233 कोलकाता-दरभंगा मैथिली एक्सप्रेस – 1 घंटा (03 जुलाई)
63564 जसीडीह-आसनसोल मेमू – 1 घंटा 20 मिनट (03 जुलाई), 30 मिनट (05 जुलाई)
12327 हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस – 20 मिनट (04 जुलाई)
15235 हावड़ा-दरभंगा साप्ताहिक एक्सप्रेस – 2 घंटे (05 जुलाई)
South Eastern Railway : टाटा से चाईबासा और चाकुलिया के लिए नई ट्रेन 6 जून से , देखें समय
यात्रियों से अनुरोध:
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपने गंतव्य पर निकलने से पहले स्टेशन की जनसंबोधन प्रणाली या रेलवे की अधिकारिक वेबसाइट/ऐप से समय की पुष्टि करें। यह असुविधा यात्रियों की सुरक्षा और लंबे समय के लिए सुविधा हेतु की जा रही है।
आसनसोल मंडल के तहत विकास संबंधी कार्य के लिए ट्रेनों की नियंत्रण व्यवस्था pic.twitter.com/gHQRirHD90
— Eastern Railway (@EasternRailway) June 18, 2025