जमशेदपुऱ।
झारखंड विधानसभा निर्वाचन 2019 के मद्देनजर पूर्वी सिंहभूम जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों में 7 दिसंबर 2019 को मतदान तिथि निर्धारित है। इसी क्रम में आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त रविशंकर शुक्ला एवं वरीय आरक्षी अधीक्षक अनूप बिरथरे ने समाहरणालय सभागार में आज प्रेस वार्ता को संबोधित किया तथा प्रेस प्रतिनिधियों को जिला प्रशासन द्वारा निर्वाचन संबंधी की गई तैयारियों से अवगत कराया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि बहरागोड़ा एवं घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन प्रक्रिया के सफल संपादन हेतु आज ही कॉपरेटिव कॉलेज परिसर से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा दी गई महत्वपूर्ण जानकारियां निम्नवत है-
1. बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र हेतु 264 एवं घाटशिला विधानसभा क्षेत्र हेतु 291 पोलिंग पार्टी का डिस्पैच आज किया गया। इसके अतिरिक्त रिजर्व पोलिंग पार्टी तथा संबंधित मतदान केन्द्र के माइक्रो ऑब्जर्वर भी रवाना किए गए।
2. जुगसलाई एवं घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के 10 कलस्टर के मतदान कर्मी मतदान दिवस के एक दिन बाद(8 दिसंबर) कॉपरेटिव कॉलेज में ईवीएम/वीवीपैट समर्पित करेंगे। इस हेतु निर्वाचन आयोग के तय मानक के अनुरूप सभी कलस्टर पर अस्थायी स्ट्रांग रूम का निर्माण किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा संबंधित अभ्यर्थियों को भी इस संबंध में सूचित किया गया है। सभी स्ट्रांग रूम कलस्टर प्रभारी एवं सक्षम पदाधिकारी के निगरानी में संध्या 7 बजे सील कर दिए जाएंगे।
3. आज बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के कुल 1164 में से 22 मतदानकर्मियों को बदला गया वहीं घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के कुल 1280 में से 31 मतदानकर्मी बदले गए हैं।
4. 45-घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र संख्या 92-राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बासाडेरा को बदलकर 92-राजकीय मध्य विद्यालय हीरागंज, 46- पोटका विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र संख्या 306-उत्क्रमित मध्य विद्यालय, काशीबेड़ा को बदलकर 306-उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय भुलागोड़ा, कोलाबेड़िया तथा 46-पोटका के ही मतदान केन्द्र संख्या 314-उत्क्रमित मध्य विद्यालय सातबाखरा को बदलकर 314-उत्क्रमित मध्य विद्यालय नुनिया में रिलोकेट किया गया है। उक्त तीनों मतदान केन्द्रों के मतदाताओं के आवागमन हेतु जिला प्रशासन द्वारा वाहन की भी व्यवस्था की गई है जिससे उन्हें मताधिकार का प्रयोग करने में परेशानी ना हो।
5. जमशेदपुर पूर्वी एवं जमशेदपुर पश्चिमी के PO तथा P1 का प्रशिक्षण कार्यक्रम आज सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल में आयोजित किया गया जहां उन्हें अप्वाइंटमेंट लेटर भी प्रदान किया गया। साथ ही प्रशिक्षण में उपस्थित करीब 70 फीसदी सदस्यों के मोबाइल फोन में मौके पर बूथ एप भी डाउनलोड कराया गया। शेष बचे हुए सदस्यों के मोबाइल फोन में दिनांक 6 दिसंबर को बूथ एप डाउनलोड करा दिया जाएगा।
6. बूथ एप के सफल क्रियान्वयन हेतु बीएलओ के साथ अतिरिक्त 650 अतिरिक्त मानव संसाधन भी प्रतिनियुक्त किए गए हैं जो मतदाताओं को बूथ एप संबंधित मदद प्रदान करेंगे। मतदान केन्द्रों पर बैठने, पेयजल, शौचालय आदि अन्य बुनियादी सुविधाओं का जिला प्रशासन द्वारा किया गया है।
7. जिले में 129 मॉडल मतदान केन्द्र तथा 25 महिला मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।
8. मतदान दिवस 7 दिसंबर को सभी सार्वजनिक उपक्रम, प्रतिष्ठान, संस्थान में अवकाश घोषित करने का आदेश दिया गया है।
9. बिना प्री-सर्टिफिकेशन के कोई राजनीतिक दल या अभ्यर्थी प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रचार-प्रसार नहीं करेंगे।
10. लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126क की उप-धारा (1) के अधीन शक्तियों का प्रयोग करते हुए भारत निर्वाचन आयोग, उक्त धारा की उप-धारा (2) के उपबंधों के संबंध में 30 नवंबर, 2019(शनिवार) को पूर्वाह्न 07:00 बजे से 20 दिसंबर, 2019(शुक्रवार) को अपराह्न 05:30 बजे के बीच की अवधि को, ऐसी अवधि के रूप में अधिसूचित किया गया है जिसके दौरान झारखंड के विधानसभा निर्वाचन के संबंध में किसी भी प्रकार के एक्जिट पोल का संचालन तथा प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा इसका प्रकाशन या प्रचार अथवा किसी भी अन्य तरीके से उसके प्रसार पर प्रतिबंध रहेगा।
11. इसके अतिरिक्त यह भी स्पष्ट किया गया है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126(1)(ख) के अधीन उपर्युक्त साधारण निर्वाचनों के संबंध में प्रत्येक चरण के संबंधित मतदान क्षेत्रों में मतदान की समाप्ति के लिए नियत समय के साथ समाप्त होने वाले 48 घंटों की अवधि के दौरान किसी भी प्रकार के निर्वाचन संबंधी मामले का, किसी भी ओपिनियन पोल या अन्य किसी पोल सर्वे के परिणामों सहित, प्रदर्शन किसी भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करने पर प्रतिबंधित रहेगाI
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपके माध्यम से भी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक बूथ एप के विषय में जागरूकता लाने का प्रयास है, इस विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर पूर्वी तथा जमशेदपुर पश्चिमी में पहली बार बूथ एप का प्रयोग किया जा रहा है, उम्मीद है इसमें सफलता मिलेगी साथ ही भविष्य में भी यह एप काफी कारगर साबित होने वाला है। इस एप के माध्यम से मतदाताओं को मतदान केन्द्रों पर लगने वाली लंबी कतारों से राहत मिलेगी, मतदाता सुविधानुसार मतदान कर सकेंगे।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में विधानसभा निर्वाचन 2019 हेतु मतदान समाप्ति के लिए नियत समय से 48 घंटा पूर्व से राजनीतिक दलों एवं अभ्यर्थियों द्वारा प्रचार-प्रसार प्रतिबंधित रहेगा। बाहरी राजनीतिक कार्यकर्ताओं को पूर्वी सिंहभूम जिला छोड़ने का आदेश दिया गया है। बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका एवं जुगसलाई में आज अपराह्न 3 बजे से प्रचार-प्रसार प्रतिबंधित है वहीं जमशेदपुर पूर्वी एवं जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में आज अपराह्न 5 बजे से प्रचार-प्रसार प्रतिबंधित है।
(1) निर्वाचन के संबध में कोई सार्वजनिक सभा या जुलूस नहीं बुलाएगा, न आयोजित करेगा, न उसमें सम्मिलित होगा होगा और न उसे संबोधित करेगा या-
(2) चलचित्र, टेलीविजन या वैसे अन्य माध्यमों से जनता के समक्ष किसी निर्वाचन संबंधी बात का संप्रदर्शन नहीं करेगा, या
(3) कोई संगीत समारोह या कोई नाट्य अभिनय या कोई अन्य मनोरंजन या आमोद-प्रमोद जनता को उसके प्रति आकर्षित करने की दृष्टि से आयोजित करके या उसके आयोजन की व्यवस्था करते, जनता के समक्ष किसी निर्वाचन संबंधी बात का प्रचार नहीं करेगा।
(4) यदि कोई राजनीतिक व्यक्ति/कार्यकर्ता इस अवसर पर बाहर से चुनाव प्रचार के लिए आए हैं तथा पूर्वी सिंहभूम जिले के मतदाता या अभ्यर्थी नहीं हैं तो वे दिनांक 5 दिसंबर को अपराह्न 5 बजे के पहले 48-जमशेदपुर पूर्वी एवं 49-जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र तथा अपराह्न 3 बजे के पहले 44-बहरागोड़ा, 45-घाटशिला, 46-पोटका एवं 47-जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र से बाहर चले जाएंI उक्त अवधि के पश्चात प्रचार करते हुए पाये जाने या पूर्वी सिंहभूम जिला के किसी गेस्ट हाउस/होटल/प्लाजा आदि पर जांच के दौरान पाये जाने पर सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।
(5) जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि होटल, लॉज या अन्य ठहरने वाले स्थानों पर सघन चेंकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है।
वरीय आरक्षी अधीक्षक अनूप बिरथरे ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2019 के सफल संपादन हेतु सुरक्षा के समस्त इंतजाम कर लिए गए हैं। जिले में 5 दिन पहले ही पर्याप्त संख्या में सुरक्षाबल पहुंच चुके हैं। लगातार सुरक्षाबलों द्वारा फ्लैग मार्च किया जा रहा है
1. 1200 लाइसेंसी हथियार जमा कराये गए हैं, 2300 लोगों पर 107 की कार्रवाई की गई है। साथ ही 500 लोगों से बॉन्ड भराया गया है
2. 53 लाख 79 हजार रूपए एसएसटी द्वारा सीज किया गया।
3. आज अपराह्न 5 बजे से सभी शराब दुकान बंद रहेंगे।
4. पूर्वी सिंहभूम से सटे दूसरे राज्यों के जिले पुरूलिया, मयूरभंज तथा झाड़ग्राम के पुलिस प्रशासन से सहयोग प्राप्त हो रहा है। सभी चेकनाका पर सघन चेकिंग अभियान चलाये जा रहा हैं।
5. 11 क्यूआरटी टीम की तैनाती की गई है जो सभी जरूरी (RIOT CONTROL)राइट कंट्रोल हथियार यथा शील्ड, आंसू गैस आदि से लैस होंगे।
6. असामाजिक तथा शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी एवं इन्हें डिटेन कर जुगसलाई थाना एवं टेल्को स्टेडियम में रखा जाएगा।
7. ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी। एंटी लैंड माइन व्हीकल का उपयोग किया जाएगा।
प्रेस वार्ता में जिला उप-निर्वाचन पदाधिकारी कानू राम नाग उपस्थित
Comments are closed.