धनबाद: यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने गाड़ी संख्या 18309 सम्बलपुर–जम्मूतवी एक्सप्रेस का राय स्टेशन पर ठहराव शुरू कर दिया है।
इसका शुभारंभ 11 सितंबर को हुआ। मौके पर कई गणमान्य अतिथि, मंडल के अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में यात्री उपस्थित रहे।
रेलवे की ओर से मिली जानकारी के अनुसार—
गाड़ी सं. 18309 सम्बलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस रात 21:28 बजे राय स्टेशन पहुंचेगी और 21:30 बजे आगे प्रस्थान करेगी।
गाड़ी सं. 18310 जम्मूतवी–सम्बलपुर एक्सप्रेस सुबह 04:22 बजे राय स्टेशन पहुंचेगी और 04:24 बजे रवाना होगी।
इस निर्णय से स्थानीय यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा और उन्हें अब अपनी यात्रा के लिए बेहतर सुविधा प्राप्त होगी।
गाड़ी संख्या 13233 कोडरमा-दानापुर एक्सप्रेस का कोडरमा स्टेशन से शुभारम्भ
यात्रियों की सुविधा एवं उनके सुगम आवागमन के मद्देनजर राजगीर-दानापुर के बीच चल रही गाड़ी संख्या 13233/13234 राजगीर-दानापुर-राजगीर एक्सप्रेस का विस्तार कोडरमा जं. तक किया गया है l इसी क्रम में आज 12.09.25 को गाड़ी संख्या 13233 कोडरमा-दानापुर एक्सप्रेस का कोडरमा स्टेशन से शुभारम्भ हुआ | इस अवसर पर गणमान्य अतिथि, मंडल के अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे | गाड़ी संख्या 13233 कोडरमा-दानापुर एक्सप्रेस 14.40 बजे कोडरमा स्टेशन से प्रस्थान करेगी तथा 21.45 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी एवं गाड़ी संख्या 13234 दानापुर-कोडरमा एक्सप्रेस 06.50 बजे दानापुर स्टेशन से प्रस्थान करेगी तथा 13.55 बजे कोडरमा स्टेशन पहुंचेगी |

