
रेल खबर।
यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु रेलवे द्वारा डीडीयू, जबलपुर, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, काजीपेट के रास्ते दानापुर और चर्लपल्ली (हैदराबाद) के मध्य गाड़ी संख्या 07419/07420 चर्लपल्ली-दानापुर-चर्लपल्ली स्पेशल ट्रेन का परिचालन संशोधित समयानुसार तथा संयोजन के साथ निम्नानुसार किया जाएगा –
गाड़ी सं. 07419 चर्लपल्ली-दानापुर स्पेशल ट्रेन 31.05.2025 से 28.06.2025 तक प्रत्येक शनिवार को चर्लपल्ली से 15.20 बजे खुलकर अगले दिन रविवार 21.40 बजे डीडीयू, 23.00 बजे बक्सर, 23.40 बजे आरा रूकते हुए सोमवार को 01.00 बजे दानापुर पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 07420 दानापुर-चर्लपल्ली स्पेशल ट्रेन 02.06.2025 से 30.06.2025 तक प्रत्येक सोमवार को दानापुर से 14.00 बजे खुलकर 14.40 बजे आरा, 15.58 बजे बक्सर एवं 17.55 बजे डीडीयू रूकते हुए अगले दिन मंगलवार को 23.40 बजे चर्लपल्ली पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, बल्लारशाह, सिरपुर कागजनगर, बेगमपल्ली, पेड्डापल्ली एवं काजीपेट स्टेशनों पर रूकेगी ।
इस स्पेशल ट्रेन में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी के 02, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 03, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 13 एवं साधारण श्रेणी के 02 एवं एसएलआर के 02 कोच होंगे ।
मदार जं. (अजमेर) से पटना के लिए एक वन-वे स्पेशल का परिचालन
हाजीपुर-
यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु मदार जं. (अजमेर) से पटना जं. के लिए दिनांक 30.05.2025 को एक वन-वे स्पेशल का परिचालन किया जा रहा है ।
गाड़ी सं. 09601 मदार जं.-पटना वन-वे स्पेशल दिनांक 30.05.25 को मदार जं. से 10.40 बजे खुलकर 12.40 बजे जयपुर, 15.20 बजे सवाई माधोपुर, 19.45 बजे आगरा फोर्ट, 21.30 बजे टुण्डला, अगले दिन 05.00 बजे प्रयागराज, 07.40 बजे डीडीयू, 09.03 बजे बक्सर, 10.10 बजे आरा सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 12.00 बजे पटना जं. पहुंचेगी
लखनऊ मंडल के उतरेटिया-राय बरेली रेलखंड पर ट्रैफिक ब्लॉक के कारण ट्रेनों के परिचालन परिवर्तित मार्ग से
हाजीपुर
लखनऊ मंडल के उतरेटिया-राय बरेली रेलखंड पर स्थित समपार सं. 152 एवं 188 के स्थान पर एलएचएस के लांचिंग हेतु दिनांक 31.05.2025 को 08 घंटे का ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक लिया जा रहा है । इस कारण इस रेलखंड से गुजरने वाली निम्नलिखित ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जाएगा –
1. दिनांक 31.05.25 को पटना जं. से खुलने वाली गाड़ी सं. 12355 पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग मॉ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं.-सुलतानपुर-उतरेटिया के रास्ते किया जाएगा । इस कारण यह ट्रेन इस दिन अमेठी, जायस एवं राय बरेली स्टेशनों पर नहीं रूकेगी ।
2. दिनांक 30.05.25 को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 13006 अमृतसर-हावड़ा मेल का परिचालन परिवर्तित मार्ग उतरेटिया-सुलतानपुर-मॉ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं.के रास्ते किया जाएगा ।
3. दिनांक 30.05.25 को हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी सं. 13005 हावड़ा-अमृतसर मेल का परिचालन परिवर्तित मार्ग मॉ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं.-सुलतानपुर-उतरेटिया के रास्ते किया जाएगा ।
4. दिनांक 30.05.25 को पुरी से खुलने वाली गाड़ी सं. 12875 पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग मॉ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं.-सुलतानपुर-उतरेटिया के रास्ते किया जाएगा ।