East Central Railway :किउल-गया रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनों के ठहराव समय में संशोधन

0 170
AD POST

हाजीपुर:

दिनांक 10.04.2025 से किउल-गया रेलखंड पर चलने वाली 13023/24 हावड़ा-गया-हावड़ा एक्सप्रेस तथा किउल और गया के मध्य चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों के ठहराव समय में तकनीकी कारणों से संशोधन किया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है –

1. गाड़ी सं. 63321 किउल-गया मेमू अब किउल से 04.30 बजे खुलकर संशोधित समयानुसार विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 10.20 बजे के बजाए 09.05 बजे ही गया पहुंचेगी ।

2. गाड़ी सं. 63322 गया-किउल मेमू अब गया से 11.25 बजे के बजाए 10.45 बजे खुलेगी तथा संशोधित समयानुसार विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 17.25 बजे के बजाए 15.10 बजे ही किउल पहुंचेगी ।

3. गाड़ी सं. 53627 किउल-गया पैसेंजर अब किउल से 06.00 बजे खुलकर संशोधित समयानुसार विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 11.35 बजे के बजाए 10.20 बजे ही गया पहुंचेगी ।

4. गाड़ी सं. 53628 गया-किउल पैसेंजर अब गया से 19.30 बजे खुलेगी तथा पुराने समयानुसार विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 00.20 बजे के बजाए 23.50 बजे ही किउल पहुंचेगी ।

5. गाड़ी सं. 63355 किउल-गया मेमू अब किउल से 14.40 बजे के बजाए 14.05 बजे खुलकर संशोधित समयानुसार विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 20.35 बजे के बजाए 18.25 बजे ही गया पहुंचेगी ।

6. गाड़ी सं. 63356 गया-किउल मेमू अब गया से 07.20 बजे खुलेगी तथा बाघी बरडीहा तक पुराने समयानुसार तथा वारिसलीगंज से किउल तक संशोधित समयानुसार रूकते हुए 12.15 बजे के बजाए 11.40 बजे ही किउल पहुंचेगी ।

AD POST

7. गाड़ी सं. 63323 किउल-गया मेमू अब किउल से 20.30 बजे खुलकर संशोधित समयानुसार विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 00.50 बजे के बजाए 00.35 बजे ही गया पहुंचेगी ।

8. गाड़ी सं. 63324 गया-किउल मेमू अब गया से 22.25 बजे खुलेगी तथा संशोधित समयानुसार विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 03.40 बजे के बजाए 02.35 बजे ही किउल पहुंचेगी ।

9. गाड़ी सं. 63315 झाझा-गया मेमू अब झाझा से लखीसराय तक पुराने समायानुसार चलेगी तथा गरसंडा से गया तक संशोधित समयानुसार रूकते हुए 21.00 बजे के बजाए 20.35 बजे ही गया पहुंचेगी ।

10. गाड़ी सं. 63316 गया-झाझा मेमू अब गया से 05.00 बजे खुलकर संशोधित समयानुसार विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 11.55 बजे के बजाए 11.45 बजे झाझा पहुंचेगी ।

11. गाड़ी सं. 53403 रामपुर हाट-गया पैसेंजर अब रामपुर हाट से किउल तक पुराने समायानुसार चलेगी तथा किउल से गया तक संशोधित समयानुसार रूकते हुए 23.45 बजे के बजाए 22.10 बजे ही गया पहुंचेगी ।

12. गाड़ी सं. 53615 जमालपुर-गया पैसेंजर अब जमालपुर से किउल तक पुराने समायानुसार चलेगी तथा किउल से गया तक संशोधित समयानुसार रूकते हुए 15.10 बजे के बजाए 14.00 बजे ही गया पहुंचेगी ।

13. गाड़ी सं. 13023 हावड़ा-गया एक्सप्रेस अब गया 11.00 बजे के बजाए 10.55 बजे पहुंचेगी ।

14. गाड़ी सं. 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस अब गया से 12.05 के बजाए 12.10 बजे खुलेगी ।

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

21:30