East Central Railway :धनबाद मंडल रेल प्रबंधक ने मंडल के विभिन्न विभागों से कुल 80 अधिकारी/कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए 69 वाँ रेल सप्ताह समारोह के अवसर पर ‘‘रेल सेवा पुरस्कार‘‘ से किया पुरस्कृत |

धनबाद :
रेल प्रेक्षागृह धनबाद में 69 वाँ रेल सप्ताह समारोह के उपलक्ष्य में रेल सेवा पुरस्कार 2024 का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्री कमल किशोर सिन्हा, मंडल रेल प्रबंधक धनबाद व विशिष्ट अतिथि श्रीमती गरिमा सिन्हा, अध्यक्षा महिला कल्याण संगठन, पूर्व मध्य रेलवे धनबाद व अन्य माननीय सदस्याओं द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसमें कुल 80 कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट सेवा के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया | कार्यक्रम की शुरुआत शिव स्तुति से की गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी श्री अशोक कुमार द्वारा मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि को Good luck tree देकर किया गया ।
69 वें रेल सप्ताह समारोह एवं रेल सेवा पुरस्कार 2024 के अवसर पर उपस्थित समस्त अधिकारीगण, रेलकर्मियों, यूनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधि, पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की सभी सम्मानित सदस्याएं, प्रेस व् मीडिया के प्रतिनिधि को संबोधित करते हुए बीते वर्ष की उपलब्धियों के लिए मंडल रेल प्रबंधक महोदय द्वारा सभी रेलकर्मियों को बधाई दिया गया ।
माल लदान तथा आय अर्जन में धनबाद मंडल भारतीय रेल के सभी मंडलों में प्रथम स्थान पर है l इस ऐतिहासिक उपलब्धियों को अर्जित करने की नींव हमारे कठोर परिश्रम करने वाले मंडल के रेलकर्मी ही हैं l मैं इस अवसर पर इन तमाम उपलब्धियों के लिए आप सभी पुरस्कार विजेताओं और आपके सहकर्मियों को बधाई देता हूँ l
कुछ निर्धारित मानकों के कारण सीमित कर्मचारियों को ही पुरस्कार दिया जाता है l मैं उन रेलकर्मियों को भी बधाई देना चाहता हूँ जो अवार्ड विजेता नहीं बन पाए परन्तु जिनका योगदान किसी भी स्तर पर कम नही है l
आज रेल सेवा पुरस्कार 2024 के अवसर पर मुझे आप सबको बताते हुए हर्ष हो रहा है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान धनबाद मंडल द्वारा कुल 190 मिलियन टन का लदान किया गया तथा लगभग 25000 (पच्चीस हज़ार) करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त करते हुए पूरे भारतीय रेल मे प्रथम स्थान प्राप्त किया है l इस सफलता के पीछे धनबाद मंडल के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों का संकल्प, कठिन परिश्रम, लगन, अद्भुत कार्यक्षमता एवं सराहनीय धैर्य का महत्वपूर्ण योगदान है l इसके साथ – साथ यात्री आय से लगभग 450 (चार सौ पच्चास) करोड़ रूपये की प्राप्ति हुई l
वित्तीय वर्ष 2023-24 में मंडल के आधारभूत संरचना के विकास में कई महत्वपूर्ण कार्य संपन्न हुए है l
• इस दौरान धनबाद मंडल द्वारा 65 किलोमीटर ट्रैक का दोहरीकरण तथा 90 किलोमीटर 3rd लाइन के निर्माण का कार्य पूरा किया गया l
• इसके साथ ही, मंडल के 29 स्टेशनों का यार्ड रिमॉडलिंग, 31 स्टेशनों पर नॉन इंटरलॉकिंग तथा 217 किमी ट्रैक के विद्युतीकरण का कार्य किया गया l
• कोडरमा- न्यू गिरिडीह रेलवे लाइन में जमुआ स्टेशन तथा नवलसाही हाल्ट स्टेशन का कमीशन किया गया l
• मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर 18 लिन टू शेड (lean to shed) का निर्माण भी किया गया l
• टोरी, राय एवं प्रधानखंटा लिंक स्टेशन के प्लेटफार्म विस्तारीकरण का कार्य किया गया l
• मंडल में 10 Rail Level Platform तथा 04 High Level Platform का निर्माण किया गया l
• सेमी हाई स्पीड ट्रेनों की अधिकतम गति 160 किलोमीटर प्रति घंटा को देखते हुए 78 किलोमीटर रेलवे ट्रैक के किनारे चाहरदीवारी का निर्माण किया गया है l
• रेलवे ट्रैक को बेहतर बनाने के उद्देश्य से लगभग 160 रेल पैनल तथा 200 thick web switch का नवीनीकरण का कार्य किया गया l साथ ही, 220 track kilometer का deep screening भी किया गया l
• वित्तीय वर्ष 2023-24 में मंडल में ट्रेनों की गति बढ़ाने के उद्देश्य से मंडल के 9 स्थानों पर permanent speed restriction को हटाया गया l
यह मंडल यात्रियों की सुविधाओं के प्रति हमेशा सजग और निरंतर प्रयासरत रहा है एवं वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान यात्री सुविधाओं से सम्बंधित कई महत्वपूर्ण कार्य किये गए है l
• इसी क्रम में मंडल में 04 स्टेशनों गोमोह, पारसनाथ, सिंगरौली तथा गढ़वा रोड में स्वचालित टिकेट वेंडिंग मशीन ATVM की सुविधा शुरू की गई l
• पारसनाथ, खुलदिल रोड, बिल्ली जंक्शन, बंधुआ, डाल्टनगंज तथा चौधरीबांध स्टेशन पर पैदल उपरिगामी पुल (FOB) का निर्माण कार्य किया गया तथा पहाडपुर स्टेशन पर फूट ओवरब्रिज का विस्तार किया गया l
• इसके साथ ही, धनबाद तथा सिंगरौली स्टेशन पर यात्री शेड एवं हीरोडीह, सरमाटांड और यदुडीह स्टेशनों पर छोटे यात्री शेड का निर्माण किया गया l
• मंडल के 13 स्टेशनों पर दिव्यांग शौचालय का निर्माण किया गया l साथ ही, भूली, गझंडी, दिलवा, गुरपा एवं टोरी स्टेशनों में दिव्यांग यात्रियों के लिए पेयजल केंद्र, प्रवेश रैंप, बेंच आदि की सुविधा उपलब्ध कराई गई है l
• मेसरा, सिधवार, सांकी, एवं पाथरडीह स्टेशनों पर यात्री टिकट जारी करने के लिए UTS प्रणाली लगाईं गई है l
• यात्री सुविधाओं को देखते हुए धनबाद चंद्रपुरा पैसेंजर गाड़ी (03331/32) का परिचालन दिनांक 10 जनवरी 2024 से प्रारंभ किया गया l
• यह मंडल रेल यात्रियों के साथ-साथ रेलकर्मियों एवं उनके परिवार के सदस्यों की सुख-सुविधाओं के प्रति सदैव सचेत रहा है। इसी क्रम में, CIC खंड में टाइप – ll के 268, टाइप – III के 36 तथा टाइप – IV के 10 रेल आवासों का निर्माण किया गया l
• कोडरमा में बेहतर पेय जलापूर्ति हेतु तिलैया डैम से कोडरमा स्टेशन तक 840 मीटर लम्बी पाइपलाइन बिछाई गई है l
• वित्तीय वर्ष 2023-24 में धनबाद मंडल में 2700 कर्मचारियों को पदोन्नति का लाभ एवं 700 कर्मचारियों को MACP का लाभ प्रदान किया गया तथा अनुकम्पा के आधार पर 68 मामलों में कर्मचारियों के आश्रितों को नियुक्ति प्रदान की गई l

महिला कल्याण के साथ-साथ कर्मचारी कल्याण के क्षेत्र में भी सराहनीय एवं रचनात्मक सहयोग के लिए पूर्व मध्य रेल, धनबाद महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा एवं सभी सदस्यायें, धन्यवाद के पात्र है। मुझे पूरा विश्वास है कि भविष्य में महिला संगठन के द्वारा प्रशंसनीय कार्य निरंतर जारी रहेगा l
इस मंडल की सफलता का श्रेय मान्यता प्राप्त यूनियन ECREU, सभी एसोसिएशनों तथा भारत स्काउट एवं गाइड संगठन के रचनात्मक सहयोग से ही इस मंडल द्वारा सभी क्षेत्रों के कार्य बहुत ही अच्छे ढंग से संचालित हो रहे हैं। अपने नए लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सफल परिवार की तरह निरंतर प्रयत्नशील रहेंगे और नित्य नई उपलब्धियों को प्राप्त करते रहेंगे ऐसी अपेक्षा रेल परिवार के सभी सदस्य से की गयी ।
इस अवसर पर मंडल के अन्य अधिकारीगण, महिला कल्याण संगठन पूर्व मध्य रेल, धनबाद की अन्य सदस्याएं एवं कर्मचारी उपस्थित थे |