
हाजीपुर
ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु पटना एवं राजगीर के मध्य दिनांक 21.05.2025 से 30.07.2025 तक सप्ताह में दो दिन एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा । इस स्पेशल का परिचालन गाड़ी सं. 12948/12947 पटना-अहमदाबाद-पटना अजीमाबाद एक्सप्रेस के रेक द्वारा 03204/03203 पटना-राजगीर-पटना स्पेशल के रूप में किया जायेगा । विवरण निम्नानुसार है –
गाड़ी सं. 03204 पटना-राजगीर स्पेशल 21.05.2025 से 30.07.2025 तक सप्ताह में दो दिन बुधवार एवं शुक्रवार को पटना से 04.35 बजे खुलकर 04.50 बजे पटना साहिब, 05.02 बजे फतुहा, 05.12 बजे खुसरूपुर, 05.28 बजे बख्तियारपुर, 05.44 बजे हरनौत, 05.54 बजे वेना, 06.08 बजे बिहार शरीफ, 06.24 बजे पावापुरी रोड एवं 06.31 बजे नालन्दा रूकते हुए 07.30 बजे राजगीर पहुंचेगी ।
वापसी में गाड़ी सं. 03203 राजगीर-पटना स्पेशल 21.05.2025 से 30.07.2025 तक सप्ताह में दो दिन बुधवार एवं शुक्रवार को राजगीर से 20.00 बजे खुलकर 20.12 बजे नालन्दा, 20.22 बजे पावापुरी रोड, 20.31 बजे बिहार शरीफ, 20.51 बजे वेना, 21.01 बजे हरनौत, 21.40 बजे बख्तियारपुर, 21.54 बजे खुसरूपुर, 22.05 बजे फतुहा एवं 22.17 बजे पटना साहिब रूकते हुए 23.10 बजे पटना जं. पहुंचेगी ।
गाड़ी सं. 75205 ललितग्राम-सहरसा डेमू पैसेंजर के समय में संशोधन
तकनीकी कारणों से दिनांक 19.05.2025 से गाड़ी सं. 75205 ललितग्राम-सहरसा डेमू पैसेंजर के समय सारणी में संशोधन किया जा रहा है ।
गाड़ी सं. 75205 ललितग्राम-सहरसा डेमू पैसेंजर दिनांक 19.05.2025 से ललितग्राम से 19.25 बजे के बजाए संशोधित समयानुसार 18.15 बजे खुलकर 18.23 बजे प्रतापगंज, 18.50 बजे राघोपुर, 19.05 बजे सरायगढ़, 20.10 बजे थरबिटिया, 21.10 बजे सुपौल सहित अन्य स्टेशनों/हाल्टों पर रूकते हुए 22.45 बजे सहरसा पहुंचेगी ।
आद्रा मंडल में रॉलिंग ब्लॉक के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में किया गया बदलाव |
दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में रॉलिंग ब्लॉक के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है जिनका विवरण इस प्रकार है –
• दिनांक 19.05.25 एवं 22.05.25 को गाड़ी संख्या 18019/18020 झाड़ग्राम-धनबाद – झाड़ग्राम मेमू एक्सप्रेस के परिचालन को निरस्त किया गया है |
आद्रा मंडल में रॉलिंग ब्लॉक के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में किया गया बदलाव |
दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में चन्द्रकोणा रोड-गड़बेता रेलखंड में मेगा ब्लॉक के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है जिनका विवरण इस प्रकार है –
• दिनांक 20.05.25 को खुलने वाली गाड़ी सं. 18024 गोमो-खड़गपुर एक्सप्रेस का आंशिक समापन आद्रा स्टेशन पर किया जाएगा l
• दिनांक 20.05.25 को खुलने वाली गाड़ी सं. 18023 खड़गपुर-गोमो एक्सप्रेस का आंशिक प्रारम्भ आद्रा स्टेशन से किया जाएगा |
• दिनांक 20.05.25 को खुलने वाली गाड़ी सं. 18628/ 18627 रांची-हावड़ा-रांची एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कोटशिला- पुरुलिया- चाण्डिल- खड़गपुर के रास्ते किया जाएगा l