|


धनबाद-
सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि बरकाकाना-पटना पलामू एक्सप्रेस एवं पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस के समय सारणी में संशोधन किया जायेगा जिनका विवरण इस प्रकार है-
• दिनांक 10.05.25 से गाड़ी सं 13347 बरकाकाना-पटना पलामू एक्सप्रेस बरकाकाना से 18.30 बजे खुलकर भुरकुंडा में 18.41 बजे, पतरातू में 18.51 बजे, राय में 19.14 बजे, खलारी में 19.23 बजे, मैकलुस्कीगँज में 19.32 बजे, टोरी में 19.53 बजे, लातेहार में 20.38 बजे, बरवाडीह में 21.30 बजे, डाल्टनगंज में 22.05 बजे, लालगढ़ बिहार हाल्ट में 22.43 बजे, गढ़वा रोड में 23.20 बजे होते हुए अगले दिन 09.00 बजे पटना पहुंचेगी |
• दिनांक 10.05.25 से गाड़ी सं 13349 सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस सिंगरौली से 20.15 बजे खुलकर चोपन में 21.40 बजे, रेनुकूट में 22.56 बजे, दुद्धी नगर में 23.20 बजे, विन्ढमगंज में 23.39 बजे, नगर उंटारी में 23.51 बजे, रमना में 00.06 बजे, गढ़वा में 01.00 बजे होते हुए 09.00 बजे पटना पहुंचेगी |
टाटा-बरकाकाना-टाटा मेमू पैसेंजर के ट्रेन नंबर को किया जाएगा पुनः क्रमांकित |
धनबाद
दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा वर्तमान चल रही गाड़ी सं 58023/ 58024 टाटा-बरकाकाना-टाटा मेमू पैसेंजर के ट्रेन नंबर को पुनः क्रमांकित किया जाएगा जिनका विवरण इस प्रकार है-
• दिनांक 09.05.25 से टाटा से खुलने वाली गाड़ी सं 58023 को पुनः क्रमांकित कर गाड़ी सं. 68085 के रूप में चलाया जायेगा,
• दिनांक 10.05.25 से बरकाकाना से खुलने वाली गाड़ी सं 58024 को पुनः क्रमांकित कर गाड़ी सं. 68086 के रूप में चलाया जायेगा |
गाड़ी संख्या 68085 टाटा-बरकाकाना मेमू पैसेंजर की समय सारणी को टाटा-चाण्डिल स्टेशनों के मध्य परिवर्तन की जाएगी तथा चाण्डिल-बरकाकाना स्टेशनों के मध्य समय सारणी वर्तमान में चल रही टाटा-बरकाकाना मेमू पैसेंजर के मौजूदा समय सारणी वर्तमान के समान होगा |