हाजीपुर :
रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट-डेहरी ऑन सोन के निरीक्षक राम विलास राम, उप निरी. मनोज कुमार,उप निरी. शिवराज शाह,आरक्षी सर्वोदय पासवान,आरक्षी उमेश कुमार सिंह एवं अपराध आसूचना शाखा रेलवे सुरक्षा बल-गया के निरीक्षक चंदन कुमार एवं आरक्षी दीपक कुमार अपराध नियंत्रण एवं यात्री सुविधाओं के मद्देनजर अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन पर गस्त अपराधिक गतिविधी निगरानी के क्रम में गाड़ी संख्या-12875 (नीलांचल एक्सप्रेस) जाने के कुछ देर बाद एक व्यक्ति संजय प्रसाद, उम्र करीब-58 वर्ष, पिता-स्व. हीरा लाल साह, निवासी-रोहतास (बिहार) को संदिग्धावस्था में प्लेटफार्म संख्या दो पर ऊपरी पैदल गामी पुल के नीचे पकड़ा गया।
READ MORE :JAMSHEDPUR NEWS :साहित्यक समूह ‘फुरसत में’ ने मनाई ऑनलाइन ‘सावन मिलन’ सह ‘प्रेमचंद जयंती’
उसके पास के थैले में रखे सामानों के संबंध में पुछने पर पहले तो वह इधर-उधर की बातें करने लगा किंतु जब उसे उन थैलों को खोलकर दिखाने को कहा गया तो उसने सच्चाई बताते हुए बताया कि इसके अंदर गांजा है जिसे वह यहां से सुविधानुसार सड़क मार्ग से विक्रमगंज ले जाता किंतु आप लोगों के द्वारा पकड़ लिया गया। उसके बताए बात की सत्यता के लिए निरीक्षण करने पर उसके कब्जे के थैलों से गांजा का गंध आना पाकर यह स्पष्ट हो गया कि उसके द्वारा बताया गया बात सत्य है। मामला मादक पदार्थ का पाकर मौके पर सहायक मंडल चिकित्सा पदाधिकारी (राजपत्रित अधिकारी) श्री हरदीप सिंह को मौके पर बुलाया गया और उनकी उपस्थिति में हमराह बल सदस्यों को गवाह बनाकर उसके पास के थैलों की तलाशी ली गई तो उसके पास के काले रंग के पिट्ठू बैग से 24 अदद बंडल जिसका कुल वजन-25 किलोग्राम एवं अनुमानित कीमत रूपये 5,00,000/(पांच लाख रुपए) बरामद हुआ। इस संबंध में विधिक कार्यवाही का पालन करते हुए उसके पास से बरामद गांजा को जप्त किया गया एवं उसे अवैध गांजा की तस्करी के अपराध में गिरफ्तार किया गया।
मौके की समस्त कागजी कार्यवाही के उपरांत जप्त कुल गांजा एवं गिरफ्तारशुदा संजय प्रसाद को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट-डेहरी आन सोन पर लाया गया तथा अग्रिम कार्यवाही हेतु राजकीय रेल थाना सोन नगर को सुपुर्द कर दिया गया l

