पटना।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के बिहार दौरे ने राज्यवासियों के लिए बड़ी सौगात लेकर आया। उन्होंने एक साथ पांच नई ट्रेनों की घोषणा की, जिनमें से चार ट्रेनें अमृत भारत एक्सप्रेस होंगी। ये ट्रेनें आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगी और आम लोगों के लिए किफायती एवं सुविधाजनक यात्रा का विकल्प प्रदान करेंगी।


South East Central Railway :बिहार–झारखंड–छत्तीसगढ़ के बीच नई ट्रेन, जानें रूट, स्टॉपेज और समय-सारिणी
चार नई अमृत भारत ट्रेनों की सौगात
रेल मंत्री ने बताया कि जल्द ही पटना से नई दिल्ली के बीच प्रतिदिन अमृत भारत एक्सप्रेस का परिचालन शुरू होगा। इसके साथ ही, दरभंगा-लखनऊ और मालदा टाउन-लखनऊ के बीच एक-एक साप्ताहिक अमृत भारत ट्रेन शुरू की जाएगी। इन रूट्स से यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी, खासकर उन क्षेत्रों में जहां ट्रेनों की सीधी सुविधा सीमित है।
इसके अलावा सहरसा-अमृतसर के बीच भी एक नई अमृत भारत ट्रेन चलाई जाएगी, जिससे उत्तर बिहार से पंजाब के बीच यात्रा आसान होगी। वहीं, एक और महत्वपूर्ण ट्रेन जोगबनी से तमिलनाडु के इरोड के लिए भी चलाई जाएगी, जो उत्तर-दक्षिण भारत को जोड़ने का कार्य करेगी।
ट्रेन घोषणाओं के साथ-साथ, रेल मंत्री ने बिहार में रेलवे बुनियादी ढांचे को मजबूती देने के लिए तीन नई परियोजनाओं की भी जानकारी दी।
इनमें शामिल हैं:
भागलपुर-जमालपुर तीसरी लाइन (53 किमी) – लागत ₹1156 करोड़
बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया दोहरीकरण (104 किमी) – लागत ₹2017 करोड़
रामपुर हाट-भागलपुर दोहरीकरण (177 किमी) – लागत ₹3000 करोड़
इन परियोजनाओं से राज्य में ट्रेन संचालन और माल ढुलाई दोनों को रफ्तार मिलेगी।
इसके अतिरिक्त, बिहार में दो सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया (STPI) का उद्घाटन भी जल्द होगा। पाटलिपुत्र में ₹53 करोड़ और दरभंगा में ₹10 करोड़ की लागत से बनाए गए ये टेक्नोलॉजी पार्क बिहार के युवाओं को आईटी सेक्टर में अवसर प्रदान करेंगे।
रेल मंत्री की यह घोषणाएं न केवल यात्रा को बेहतर बनाएंगी, बल्कि राज्य के आर्थिक और डिजिटल विकास में भी सहायक होंगी।