जमशेदपुर : सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमिटी फुड प्लाजा सिदगोड़ा के उदघाटन समारोह में उदघाटन कर्ता आदित्यपुर आटो कल्सटर के प्रबंध निदेशक एस .एन .ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि यह पुजा मिथिला समाज का धरोहर के रूप में है । यह पुजा स्थल अपने आप मे बहुत चर्चित स्थल है । मिथिला समाज का यह पुजा काफी महत्व रखता है कि पुजा स्थल प्रमाणित है । यहां काफी लोगों की मन्न्नत माँ भगवती ने पुरी की है । मुख्य अतिथि लोक समर्पण अध्यक्ष ललित दास ने अपने संबोधन में कहा कि मिथिला समाज के लोगों ने जो मुझे सम्मान दिया है ।वह अपने आप मे यादगार बना दिया ।मिथिला समाज के हरेक काम और मिथिला की रीति रिवाज झारखण्ड मे ही नहीं वरन पुरे भारत मे विशवविख्यात है । समारोह की शुरुआत दोनों अतिथि संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया । मंच पर दोनों अतिथि को मिथिला की पारंपरिक धरोहर पाग और दोपट्टा से सम्मानित किया गया । मंच संचालन सुजीत कुमार झा स्वागत भाषण अध्यक्ष जीवछ झा ने किया । मंच लगातार 60 वषों से कार्य कर रहे कार्य कारी अध्यक्ष जगन्नाथ झा को अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से पाग दोपट्टा के साथ सम्मानित किया गया ।अंत में धन्यवाद ज्ञापन महासचिव प्रवीण कुमार मिश्र ने किया अतिथियों का स्वागत कोषाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार कर्ण ने किया ।
Comments are closed.