दुमका ।
दुमका पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर काठीकुंड थाना पुलिस दुलाही गांव से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है।बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रखंड मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूरी दलाही गांव में सुनील हासदा के घर के पीछे झाड़ी में बोरे के अंदर भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री पड़ी हुई है। पुलिस ने इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए बोरे से 94 डेटोनेटर व 79 पीस के जिलेटिन बरामद किए हैं।हालाकि इस मामले मे किसी की गिरफ्तारी नही हुई है। लेकिन पुलिस फिर भी पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
आपको बता दे कि इस तरह के विस्फोटक का उपयोग नक्सली किसी भवन को उड़ाने के लिए करते हैं अथवा इसका उपयोग खदान में खनन के लिए किया जाता है।पुलिस विस्फोटक सामग्री को जब्त कर जांच में जुट गयी है।स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो जब सुनील हंसदा सुबह में घर से बाहर निकला तो उसने अपने घर के पीछे की झाड़ी में बोरें में विस्फोटक सामग्री देखी।इसकी जानकारी सुनील ने गांववालों को दी और फिर पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गयी।पुलिस ने इसी सूचना के आधार पर कार्रवाई की है।
Comments are closed.