Entertainment News,
काली दास पाण्डेय
एएएफटी यूनिवर्सिटी ऑफ मीडिया एंड आर्ट्स के चांसलर, एशियाई शिक्षा समूह एवं आई. सी.एम.ई.आर्ट के अध्यक्ष और मारवाह स्टूडियो के संचालक डॉ. संदीप मारवाह को अवन्ती आर्ट्स के बैनर तले अशोक त्यागी निर्देशित फिल्म ‘रेड’ की प्रोडक्शन यूनिट में शामिल अभिनेता कृष्णा अभिषेक, अभिनेत्री पायल घोष, शक्ति कपूर, जेइशा नन्सी, जगन्नाथ वाघमारे, मानसिंह, अभिजीत श्वेत चन्द्रा और प्रसिद्ध निर्माता निर्देशक राहुल रवेल ने पिछले दिनों मुम्बई में आयोजित एक भव्य समारोह में उनकी फिल्मउद्योग में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया। विदित हो कि आगमी दिसम्बर में होने वाले
14 वें ग्लोबल फिल्म समारोह जो की 9 दिसम्बर से 11 दिसम्बर तक मारवाह स्टूडियो, नोयडा में होगा उसके आयोजक डॉ. संदीप मारवाह हैं।
Comments are closed.