जमशेदपुर। श्री श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर, बारीडीह में सूचना एवं जन संपर्क विभाग की ओर से सुबह-सवेरे का कार्यक्रम आयोजित किया गया। लक्ष्मण पाड़ेया एंड पार्टी ने भक्ति भाव से परिपूर्ण भजन प्रस्तुत कर उपस्थित भक्त दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया।भजन गायन का आरम्भ महात्मा गांधी के प्रसिद्ध भजन वैष्णव जन ते कन्हे..से हुआ।
शाम को इसी प्रांगण में सनीपरब का भी आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उदघाटन मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि श्री पवन अग्रवाल ने किया, उन्होंने कहा कि सरकार लोक कलाओं के प्रति भी संवेदनशील है और लोक कला को मंच और कलाकारों को सम्मान देने के लिए सनीपरब और सुबह सवेरे कार्यक्रम राज्य भर किया जा रहा है।आज विनोदानंद छऊ नृत्य सांस्कृतिक कला समिति ने मानभूम छऊ ,साई और ताल के कलाकारों नाटक का मंचन किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक गौतम गोप, अनिता महतो,विश्वदेव महतो,सौरभ शर्मा, विजय शर्मा,मंदिर के पुजारी जी का महत्वपूर्ण भूमिका रहा।
Comments are closed.