जमशेदपुर।
प्लाज्मा डोनेशन अभियान में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले 3 लोगों ने आज जमशेदपुर ब्लड बैंक में अपना प्लाज्मा डोनेट किया। इसमें नियमित रक्तदान के रूप में 89 बार रक्तदान करने वाले एक बार एसडीपी देने वाले नियमित रक्तदाता टाटा स्टील ब्लास्ट फर्नेस कर्मी शशांक शेखर आज दूसरी बार प्लाज्मा डोनेशन के लिए आगे आये, साथ ही एस टी खान तथा जेरोम कुटिन्हा ने भी प्लाज्मा डोनेट किया। इस अवसर पर ऐसे प्लाज्मा दाताओं का उत्साह बढाने के लिए जिला प्लाज्मा डोनेशन प्रभारी स्मिता नागेशिया, जमशेदपुर ब्लड बैंक के प्रशासक संजय चौधरी, रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह, रेड क्रॉस एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह मुख्य रूप में उपस्थित थे। जमशेदपुर ब्लड बैंक के चिकित्सक डॉ. एल. बी. सिंह की देखरेख में टेक्निशियन की टीम ने प्लाज्मा लिया। सभी प्लाज्मा डोनर्स को जिला के उपायुक्त सह अध्यक्ष रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम श्री सूरज कुमार द्वारा हस्ताक्षरित प्रशस्ति पत्र के साथ जमशेदपुर ब्लड बैंक द्वारा मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।
Comments are closed.