जमशेदपुर।
जमशेदपुर पुर्वी से मूख्यमंत्री रघुवर दास को हराकर जीते निर्दलीय विधायक बने सरयू राय ने साफ तौर पर कहा दिया है कि वे हेमंत सोरेन सरकार के मंत्रीमंडल में शामिल नही होगे। हालकि उन्होने इतना जरुर कहा कि सरकार का समर्थन जरुर करेगें। वे जमशेदपुर में अपने आवास में उक्त बाते कही । उन्होने हेमंत सोरेन सरकार के मंत्रीमंडल में शामिल होने के जबाब में कहा कि इस प्रकार की बातो में कोई सच्चाई नही है। उन्होने कहा कि वे हेंमत सोरेन सरकार के साथ नही रहके तटस्थ रहने का फैसला लिया और गुण दोष के आधार पर सरकार का समर्थन करुंगा।उन्होने साफ तौर पर कह दिया है कि हेमंत सोरेन के द्रारा मंत्री मंडल से सबंधित में हमे कोई प्रस्ताव नही दिया गया है।न ही इसमे कोई सच्चाई नही है।
संगठन बना कर जनता की सेवा करेगे
वही भाजपा में वापस लौटने के सवाल उन्होने कहा कि वे किसी भी हालात में भाजपा मे नही जाएगे। वे निर्दलीय चुनाव लड़े है और निर्दलीय ही रह कर जनता की सेवा करेगे।लेकिन जनता की समस्या और समाधान के लिए विश्वसनीय लोगो की टीम बना कर एक संगठन को जरुर खड़ा करेगें। जिस संगठन मे नीचे से उपर तक जिम्मेदार पदाअधिकारी होगे। ताकि जनता की जमीनी स्तर की समस्या की समाधान हो सके।इसलिए छोटा संगठन होना जरुरी है क्योकि बिना संगठन के व्यक्तियो के आधार पर चल नही सकता है। उन्होने कहा कि हमारे साथ कई व्यक्ति है ।उन सभी लोगो का एक समुह बने। ताकि लेकर एक विश्वसनीय टीम बन सके।और वह टीम शासक – प्रशासन तक जनता की समस्या को पहुंचा कर उनकी समाधान करवा सके।
उन्होने यही भी कहा कि अमीत साह की ओर से मेरे पास कोई फोन नही आया है। इसमें कोई सच्चाई नही है यह अफवाह है
86 बस्तियों को मालिकाना हक की लडाई लडेगे
मेरा पहला और आखिरी मुद्दा रहेगा कि यहा के जो 86 बस्तियों का मालिकाना हक दिलवाना और यहा के उधोगो मे प्रबंधन और युनियन के बीच हो रही समस्या को समाधान करने के लिए पहल करुंगा। यह मेरी पहली प्राथमिकता है।
Comments are closed.