Bihar News : गूगल पे, फोन पे और पेटीएम एप पर न करें चैटिंग
खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट, पढ़ें साइबर ठगी का नया तरीका
मोतिहारी।
पैसों का आनलाइन लेनदेन जहां एक तरफ लोगों की सुविधा के लिए है तो वहीं साइबर अपराधी इसका दुरुपयोग कर लोगों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। वह गूगल पे, फोन पे व पेटीएम पर अनजान लोगों से की जाने वाली चेटिंग आपका खाता खाली कर सकती है। जालसाज इसके माध्यम से फर्जी मैसेज भेज कर लोगों को झांसे में ले रहे हैं। अमूमन लोग भ्रमित होकर झांसे में आ जाते हैं तथा रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर चैटिंग शुरू कर देते हैं। साइबर अपराधी उन्हें खाते में पैसे भेजने का फर्जी मैसेज भी चैटिंग के दौरान भेज कर भरोसा जीतने का काम कर रहे हैं।
अमूमन साइबर अपराधी लोगों के साथ आनलाइन ठगी करने के लिए उन्हें काल कर बैंक अधिकारी बनकर खाता की जानकारी लेकर ठगी करते हैं। इसके अलावा भी अन्य कई प्रकार से ठगी कर लोगों का खाता खाली कर रहे थे। परंतु अब उन्होंने पैसों का लेनदेन करने वाली आनलाइन सुविधा गूगल पे, फोन पे व पेटीएम से चेटिंग करना शुरू कर दिया है। पहले वह संबंधित मोबाइल नंबर पर एक्सेप्ट भेजते हैं तथा उसे रिसीव करते ही चेटिंग शुरू कर देते हैं। इस दौरान वह चेटिंग के बीच में ही पैसे ट्रांसफर करने का फर्जी मैजेस भेजते हैं। फिर काल कर वार्ता शुरू कर देते हैं तथा परिचित होने का झांसा देते हैं। यदि दौरान साइबर ठगों के अनुसार गूगल पे, फोन पे या पेटीएम पर छेड़छाड़ करते रहे तो वह अपने खाते में आसानी से पैसे ट्रांसफर करा लेते हैं।
ताजा मामला मोतिहारी शहर के अगरवा मोहल्ले की रहने वाली एक शिक्षिका को साइबर ठगों ने अपना निशाना बनाया हैं। इस दौरान उनके खातें से करीब 51 हजार रुपए भी उड़ा लिए। इस बार साइबर ठगों नें पे फोन का सहारा लिया हैं। इसको लेकर शिक्षिका ने अज्ञात के खिलाफ नगर थाना में मामला भी दर्ज करा लिया हैं।
शिक्षिका ज्योती ने बताया कि बीते 20 मई को उसके पास एक फोन कॉल आया उस ने अपना नाम फोन पे के प्रतिनीधी मनीष कुमार के रुप में दी। मनीष नामक युवक ने शिक्षिका को फोन पे पर आए हुए नोटिफिकेशन पर क्लिक करने को कहा। क्लिक नही करने पर उनका फोन पे पर technical issues आने लगेंगे ऐसा कहा। उसकी बातों में आकर शिक्षिका ने उस लिंक को क्लिक किया, क्लिक करने के बाद जैसे ही उन्होंने pin डलवाया। पिन डालते ही शिक्षिका के खाते से एक एक करके 8 बार में उसके सारे रूपये उस फ्रॉड के wallet में ट्रांसफर होने लगे। ज्योती ने यह भी बताया कि कुछ मिनटों के लिए उसका फोन काफी slow हो गया था।
जिससे उसको रूपये काटने का मैसेज बाद में आया । 20 मई की इस घटना के बाद ज्योती 21 मई को उस फ्रॉड से बात की कि रूपये वापस करो। उन्होंने ज्योती को पैनकार्ड और आधार कार्ड भेजने को कहा ताकि वो रूपये बैंक के द्वारा वापस कर सके।फ्रॉड अपने दो contact number से कॉल किए थे जो आज भी on हैं।
Comments are closed.