Diversion Of Train Update : यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! हटिया –राउलकेला खंड में हुए रेल हादसा के कारण, रांची आने वाली कई ट्रेनों का हुआ मार्ग में बदलाव

हटिया -राउलकेला रेल मार्ग मे दो Goods trains टक्कर

886

रेल खबर।

शनिवार की रात 9.45 मिनट के लगभग हटिया – राऊलकेला रेल खंड में हुई दो मालगड़ियों के आपस में टकरा जाने के वजह से इस मार्ग पर चलने वाले कई एक्सप्रेस ट्रेनों का मार्ग बदलाव कर दिया गया है। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे के द्रारा अधिसुचना जारी कर दी गई है।

मार्ग परिवर्तित होकर चलने वाली ट्रेन

1 . 24 दिसबंर को जम्मूतवी से सबंलपुर को चली  गाड़ी संख्या 18310 जम्मूतवी –सबंलपूर एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर दिया गया हैं। यह ट्रेंन आज रांची नहीं आएगी। य़ह ट्रेंन मुरी –चाण्डिल –सीनी – चक्रधरपुर –राउलकेला मार्ग हो कर चलेगी।

  1. 24 दिसबंर को वास्को डी गामा से जेसीडीह को चली गाड़ी संख्या 17321 वास्को डी गामा – जेसीडीह एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर दिया गया हैं। यह ट्रेंन आज रांची नहीं आएगी। य़ह ट्रेंन राउलकेला –चक्रधरपुर –सीनी- चाण्डिल- मुरी –मार्ग हो कर चलेगी।

  1. 25 दिसबंर को मालदा टाउन से सुरत को चली गाड़ी संख्या 13425 मालदा टाउन – सुरत एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर दिया गया हैं। यह ट्रेंन आज रांची नहीं आएगी। य़ह ट्रेंन मुरी –चाण्डिल –सीनी – चक्रधरपुर –राउलकेला मार्ग हो कर चलेगी।
  2. . 24 दिसबंर को अलेप्पी से धनबाद को चली गाड़ी संख्या 13352 अल्लपुजा – धनबाद एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर दिया गया हैं। यह ट्रेंन आज रांची नहीं आएगी। य़ह ट्रेंन राउलकेला –चक्रधरपुर –सीनी- चाण्डिल- मुरी –मार्ग हो कर चलेगी।
  1. 25 दिसबंर को पुरी से हटिया को चली गाड़ी संख्या 18452 पुरी  – हटिया एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर दिया गया हैं। य़ह ट्रेंन राउलकेला –चक्रधरपुर –सीनी- चाण्डिल- मुरी – रांची मार्ग हो कर हटिया जाएगी।
  2. ट्रेन संख्या 18311 सम्बलपुर – बनारस एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 26/12/2021 अपनी निर्धारित मार्ग राउरकेला – नुआगॉंव – हटिया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग राउरकेला – चक्रधरपुर – चांडिल – मुरी होकर चलेगी |
  3. . ट्रेन संख्या 18451 हटिया – पुरी एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 26/12/2021 अपने निर्धारित मार्ग हटिया – नुआगॉंव – राउरकेला के स्थान पर परिवर्तित मार्ग हटिया – मुरी – चांडिल – चक्रधरपुर – राउरकेला होकर चलेगी |

रद्द की गई ट्रेंन

  1. गाड़ी सख्या 18175 हटिया से चलकर झाडसुगोड़ा जाने वाली  हटिया –झाड़सुगोड़ा पैसेंजर को आज रद्द कर दिया गया है।
  2. गाड़ी संख्या 08149 हटिया –राउलकेला पैसेजर कर हटिया से रद्द कर दिया गया है।
  3. गाड़ी संख्या 18176 झाड़सुगोड़ा से हटिया पैसेंजर को आज झाड़सुगोड़ा से रद्द कर दिया गया है।
  4. गाड़ी संख्या 08150 राउलकेला –हटिया पैसेजर को राउलकेला से रद्द कर दिया गया है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More