Chaibasa News :समर अभियान कार्यक्रम अंतर्गत जिला स्तरीय समीक्षा -सह- उन्मुखीकरण बैठक का आयोजन किया गया
चाईबासा।पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी -सह-जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल के अध्यक्षता तथा उप विकास आयुक्त संदीप बख्शी, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.बुका उरांव, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती अनीषा कुजूर की उपस्थिति में समर अभियान कार्यक्रम अंतर्गत जिला स्तरीय समीक्षा-सह-उन्मुखीकरण बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक के दौरान उपस्थित पदाधिकारियों के द्वारा समर अभियान के तहत सेम(SAM) किट एवं डिजिटल एचबी मीटर वितरण का शुभारंभ भी किया गया। समीक्षा के दौरान पाया गया कि जिले में गठित पोषण दल के द्वारा कुल 2,70,000 परिवारों का गृह भ्रमण के माध्यम से सर्वेक्षण किया गया है।
परिवारिक सर्वेक्षण के दौरान 9,321 लक्षण आधारित कुपोषण एवं एनीमिया के संदिग्ध मामले की पहचान हुई है। उक्त चिन्हित संदिग्ध मामले को विशेष उपचार केंद्र, जिसका आयोजन ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस के दिन आंगनवाड़ी केंद्र में किया जाता है के दौरान सेवाएं प्रदान की जा रही है। चिकित्सीय रहित कुपोषण एवं एनीमिया के मामले का उपचार विशेष उपचार केंद्र के माध्यम से संचालित है। जिला के द्वारा सभी चिन्हित संदिग्ध मामले के लिए विशेष अभियान चलाने हेतु योजना का निर्माण भी किया जा रहा है। समीक्षा के उपरांत उपायुक्त के द्वारा निर्देशित किया गया कि अभी अभी तक किए गए सर्वेक्षण से संबंधित सभी डाटा का समर अभियान के पोर्टल पर प्रविष्ठियां सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही कार्यक्रम के उद्देश्य की प्राप्ति हेतु संलग्न विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए योजनाओं का क्रियान्वयन करें, ताकि लक्षण आधारित चिन्हित जनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जा सके। उक्त बैठक के दौरान सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, एनएचएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, पोषण सलाहकार यूनिसेफ, एनीमिया मुक्त भारत फेलो तथा झारखंड राज्य पोषण मिशन से राज्य पोषण सलाहकार उपस्थित रहे।
Comments are closed.