जमशेदपुर।
आगामी 12 मई को जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र में होने वाले चुनाव को देखते हुए जिला पुलिस के द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है। वहीं इसको लेकर कोल्हान के डीआईजी कुलदीप द्विवेदी ने मंगलवार को एसएसपी कार्यालय के समाहरणालय कक्ष में एक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में जिले के एसएसपी सिटी एसपी ग्रामीण एसपी एसपी अभियान और सारे डीएसपी मौजूद थे।
इस सबंध में डी आई जी ने कहा कि चुनाव को लेकर जिला पुलिस के द्रारा व्यापक स्तर पर तैयारिया की गई है। उन्होने कहा कि संवेदनशील बूथो को चिह्नीत कर लिया गया है।यहां पर दण्डाधिकारी के नेतृत्व में पूलिस की तैनाती की जाएगी। उन्होने कहा कि जमशेदपुर में पांच थाना नक्सल प्रभावित है उसको देखते हुए जिला पुलिस द्रारा विशेष छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।उन्होने कहा कि चुनाव के दिन इन क्षेत्रो को सी आर पी एफ के हवाले कर दिया जाएगा।इसके अलावे इन क्षेत्रो मे नए तकनीकी रुप से निगरानी रखी जाएगी।
Comments are closed.