धनबाद। उज्जीवन स्मॉल फाइनैंस बैंक लिमिटेड (उज्जीवन एएफबी/बैंक) ने धनबाद, बैंक मोड़ झारखण्ड में अपनी नई शाखा खोली है। इस अवसर पर इत्तिरा डेविस, एमडी एवं सीईओ, उज्जीवन स्मॉल फाइनैंस बैंक ने कहा कि धनबाद, झारखण्ड में अपनी नई शाखा खोलते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। हमारे पर्सनलाइज़्ड बैंकिंग प्रोडक्ट एवं सेवाएं तथा बचत एवं डिपोज़िट पर प्रतिस्पर्धी ब्याज़ दरें क्षेत्र के लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न करेंगी। यह विस्तार प्रमुख मास-मार्केट बेंक बनने के हमारे मिशन के अनुरूप है। बैंक का उद्देश्य डिजिटल बैंकिंग एवं राजस्व के विविधीकरण पर ध्यान केन्द्रित करते हुए बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं को अपने साथ जोड़ना है। झारखण्ड में 21 शाखाओं के साथ बैंक 2 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को अपनी सेवाएं प्रदान करता है। उज्जीवन एसएफबी घर की खरीद, घर में सुधार और कम्पोज़िट लोन (प्लॉट की खरीद औैर निर्माण) के लिए रु 5 लाख से रु 75 लाख तक के हाउसिंग लोन और कम्पोज़िट लोन तथा प्रॉपर्टी पर रु 10 लाख तक के माइक्रो लोन भी देता है। उज्जीवन एसएफबी वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के लिए उन के घर तक बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराता है।
Comments are closed.