DHANBAD NEWS :महाप्रबंधक  छत्रसाल सिंह ने धनबाद मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक | Bihar Jharkhand News Network

DHANBAD NEWS :महाप्रबंधक  छत्रसाल सिंह ने धनबाद मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

0 105
AD POST

हाजीपुर:

पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह द्वारा आज दिनांक 12.04.2025 को धनबाद मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभागार में मुख्यालय के विभागाध्यक्षों तथा धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री कमल किशोर सिन्हा सहित मंडल के विभागीय अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की गयी । बैठक में महाप्रबंधक को वित्तीय वर्ष 2024-25 में धनबाद मंडल द्वारा किए गए प्रदर्शन एवं उपलब्धियों से अवगत कराया गया । इस दौरान नये वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए लक्ष्य निर्धारण एवं कार्य योजना पर भी विस्तृत चर्चा की गयी ।

AD POST

बैठक में महाप्रबंधक ने धनबाद मंडल को वर्ष 2024-25 में 193.91 मीलियन टन माल लदान के साथ भारतीय रेलवे में सर्वाधिक माल लदान करने वाला मंडल बनने पर बधाई दी तथा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए धनबाद मंडल को 205 मीलियन टन माल लदान का लक्ष्य भी निर्धारित किया और इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आवश्यक गतिशीलता, विकास कार्यों पर चर्चा की ।

महाप्रबंधक द्वारा धनबाद मंडल में चल रहे यात्री सुविधा एवं सुरक्षा, आधारभूत संरचना के विकास से जुड़े कार्यों तथा कर्मचारियों के हितों से जुड़े विभिन्न मुद्दों की समीक्षा की गयी । उन्होंने माल लदान में और वृद्धि करने हेतु तथा ट्रेनों का समय पालन 95 प्रतिशन हासिल करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए ।
इसके साथ ही महाप्रबंधक द्वारा महत्वपूर्ण फ्रेट कस्टमर जैसे- बीसीसीएल, सीसीएल, एनसीएल, डीवीसी, एसीसी सिन्द्री, हर्ल, पीवियूएनएल, बीकेबी, पकरी बरवाडीह, गोदावरी एवं केराधारी के अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की गयी तथा इस बात पर भी विस्तृत चर्चा हुई कि रेलवे के साथ मिलकर नई ऊंचाइयों को प्राप्त करने के लिए किस प्रकार कार्य कर सकते है ।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

00:42