—
धनबाद:आज झरिया प्रेस क्लब में ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एशोसिएशन की एक बैठक हुई.बैठक के दौरान दिवगंत पत्रकार अजय सिन्हा के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया.बैठक की अध्यक्षता कर रहे AISMJW ऐसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र जायसवाल ने कहा कि अजय सिन्हा की मौत संदेहास्पद है.लातेहार पुलिस इस मामले को दूसरी ओर मोड़ने का प्रयास कर रही है लेकिन झारखंड के पत्रकार इस पर चुप बैठने वाले नहीं हैं.अगर उस परिवार को न्याय नहीं मिला तो चरणबद्ध आंदोलन के लिए संगठन बाध्य होगा.इस मामले की जांच सीआइडी से कराई जाए तभी मामला सपष्ट हो पाएगा कि उनकी हत्या की गई है या दुर्घटना हुई है.वे बोले सीआइडी जांच की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को एक पत्र धनबाद उपायुक्त के माध्यम से भी सौंपा जाएगा.
श्री जायसवाल ने कहा कि संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को धनबाद उपायुक्त को एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम सौंपा जाएगा.
श्री जायसवाल ने कहा कि 22 फरवरी को झरिया प्रेस कलब का स्थापना दिवस मनाया जाएगा.इस मौके पर दिवगंत पत्रकार अजय सिन्हा की श्रद्धांजलि सभा भी होगी.बता दे कि लातेहार के वरिष्ठ पत्रकार अजय सिन्हा की संदेहास्पद मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है.11 फरवरी 2023 की सुबह लातेहार में रेलवे ट्रैक के किनारे मिली पत्रकार अजय सिन्हा की संदेहास्पद परिस्थितियों में लाश पूरे पत्रकारिता जगत के लिए पहेली बनी हुई है.कुछ लोग अजय सिन्हा की मौत को घटना तो कुछ आत्महत्या तो कुछ लोग हत्या मान रहे हैं.इसका खुलासा बगैर उच्चस्तरीय जांच के होना असंभव है.पत्रकारों ने एक स्वर में कहा कि हर हाल में अजय के आश्रितों को न्याय के साथ-साथ मुआवज,नौकरी और बच्चों को निःशुल्क शिक्षा मिले.
मौके पर ऐसोसिएशन के धनबाद जिलाध्यक्ष योगेश सोनी,महासचिव सत्येंद्र चौहान,उपाध्यक्ष रोबिन दता,अभिमन्यु कुमार,मनोज शर्मा, करन कुमार,सत्येंद्र कुमार,जॉन मिर्जा,गुड्डू वर्मा,बबन झा सहित अन्य पत्रकार भी उपस्थित थे.
Comments are closed.