धनबाद। भारत की सबसे बड़ी एकीकृत सौर ऊर्जा कंपनी और टाटा पावर की संपूर्ण मालिकी की उपकंपनी टाटा पावर सोलर को एनटीपीसी के लिए 210 मेगावैटपी की सौर पीवी परियोजनाएं बनाने का ‘लेटर ऑफ अवार्ड‘ मिला है। परियोजनाओं का कुल आर्डर मूल्य 686 करोड़ रुपये है। एनटीपीसी के लिए परियोजना को शुरू करने के लिए नवंबर 2022 तारीख तय की गयी है। इस ऑर्डर को मिलाकर टाटा पावर सोलर के पास ऑर्डर्स की कुल क्षमता करीबन 2.8 गीगावैट और मूल्य करीबन 13,000 करोड़ रुपये हो चूका है, जिससे भारत की अग्रणी सोलर ईपीसी कंपनी के रूप में उनका स्थान और भी मजबूत हुआ है। इस काम में जमीन, ट्रांसमिशन, इंजीनियरिंग, खरीद, इंस्टालेशन और सौर परियोजनाओं को शुरू करना शामिल हैं। एनटीपीसी की परियोजना गुजरात में है। इस सफलता पर टिप्पणी करते हुए टाटा पावर के सीईओ और एमडी डॉ प्रवीर सिन्हा ने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि एनटीपीसी से इतना बड़ा सोलर ईपीसी कॉन्ट्रैक्ट पाने में हम सफल रहे। टाटा पावर सोलर देश भर में सौर ऊर्जा निर्माण में अग्रसर है और यह नया कॉन्ट्रैक्ट टाटा पावर सोलर की सौर परियोजनाओं के उत्कृष्ट कार्यान्वयन निपुणताओं को अधोरेखित करता है।
Comments are closed.