शुद्ध ऊर्जा निर्माण और आर्थिक बचत के बारे में जानकारी देने की विशेष पहल
धनबाद। भारत में सौर ऊर्जा क्रांति को गति और निर्माण में योगदान देते हुए देश की सबसे बड़ी एकीकृत ऊर्जा कंपनी टाटा पावर ने पहला, पूरे देश भर में सभी डिजिटल, प्रिंट मीडिया में प्रसारित होगा ऐसा एड कैम्पेन शुरू किया है, जिसका नाम है सोलारूफ- कमाई बढ़ाए दिलदार बनाए। वुंडरमैन थॉम्पसन इंडिया सहयोग से टाटा पावर कंपनी ने दिलदार वीडियो की संकल्पना बनायी है। घर, ऑफिस, संस्थान और उद्यमों की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए चिरस्थायी, पर्यावरण-स्नेही और वित्तीय रूप से किफायती समाधान के रूप में सौर ऊर्जा का उपयोग किए जाने को इसमें बढ़ावा दिया गया है। इस संबंध में टाटा पावर के सोलार रूफटॉप बिजनेस के चीफ रविंदर सिंग ने बताया कि देश की अग्रणी ऊर्जा कंपनी होने के नाते हम ऊर्जा के इस्तेमाल के अधिक शुद्ध और हरित तरीकें ढूंढकर पर्यावरण की सुरक्षा में योगदान देने के लिए लगातार प्रयासशील रहते हैं। सोलारूफ के जरिए हमारे स्मार्ट और चिरस्थायी सोलार रूफटॉप समाधानों के बारे में लोगों को जानकारी प्रदान करना और देश भर के ग्राहकों को किफायती और पर्यावरण-स्नेही ऊर्जा समाधानों को चुनने में उनकी मदद करना हमारा लक्ष्य है। वुंडरमैन थॉम्पसन की रीजनल क्रिएटिव डायरेक्टर तीस्ता सेन ने कहा कि हम हमारे बच्चों के लिए इस पृथ्वी पर किस तरह का वातावरण छोड़कर जाएंगे यह बहुत ही गंभीर सवाल हमारे सामने खड़ा है। इसी दिशा में आगे कदम बढ़ाते हुए इस अभियान में सौर ऊर्जा और चिरस्थायित्व की जानकारी दी गयी है। पृथ्वी पर ऊर्जा का उपयोग वित्तीय रूप से किफायती और आसानी से किया जाए ऐसा जीवन किस तरह का हो सकता है यह टाटा पावर ने दिखाया है। समर्थन और जीवन भर की प्रतिबद्धता के मिलाप से यह ब्रांड देश भर के घरों में लोकप्रिय होने में मदद मिलेगी। मालूम हो कि देश भर के 31 शहरों में अलग-अलग मीडिया में सोलारूफ अभियान के जरिए इस संदेश को फैलाया जाएगा। टाटा पावर के रूफटॉप सोलार समाधान 26 राज्यों और 7 केंद्रशासित प्रदेशों में और उनके उत्पाद भ
Comments are closed.