धनबाद
पिछले दिनों धनबाद पुलिस की नींद उड़ा देने वाली अमन सिंह और सुजीत सिन्हा के नाम पर रंगदारी एवं गोली बारी जैसी घटना को अंजाम देने वाली गिरोह का धनबाद पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है आपको बता दें कि धनबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है ।अमन सिंह और सुजीत सिन्हा के नाम पर धनबाद जिले एवं अन्य जिलों में व्यवसायियों से रंगदारी मांगने एवं तेतुलमारी थाना, कतरास थाना और गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोली चलाने का मामला सामने आया था । जिसके बाद सिटी एसपी आर राम कुमार के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की गई जिनमें पांच अलग-अलग थाना क्षेत्र से पांचो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। वही इन सभी अपराधियों के पास से दो 9 एम एम का पिस्टल एक 6 एम एम का पिस्टल , 6 गोली , और एक लाख आठ हजार नकदी समेत एक बाइक भी पुलिस ने बरामद की है । वहीं जिले के एसएसपी असीम विक्रांत मिंज की माने तो इन पांचों अपराधियों को अलग-अलग थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है इन सभी अपराधियों को पूछताछ कर इन्हें जेल भेजा जाएगा । साथ ही इनकी अपराधिक इतिहास भी खंगाली जाएगी।
Comments are closed.