धनबाद
निरसा, ईसीएल मुगमा एरिया के राजपुरा कोलियरी में सोमवार सुबह पांच बजे अवैध उत्खनन के दौरान चाल धंसने से एक की व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। घायलों को गुपचुप तरीके से इलाज कराया जा रहा है। वहीं मृतक के शव को गलफरबाडी ओपी पुलिस ने कब्जे मे लेकर पोस्ट मार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है। इस संबंध में राजपुरा कोलियरी प्रबंधक रामबाबू सिंह गलफरबाडी ओपी मे लिखित शिकायत की है।
ईसीएल मुगमा एरिया के राजपुरा कोलियरी मे सोमवार सुबह पांच बजे जोरदार आवाज के साथ अवैध खदान बैठ गया जिसमे एग्यारकुडं उत्तर पंचायत के लगभग 35 वर्षीय गोयरा गोराई की मौत हो गई और केदार डोम बुरी तरह घायल हो गया। साथ ही एक और आमदी घायल हुआ जिसका इलाज परिवार वालो द्वारा गुप-चुप तरीके से कही बाहर कराया जा रहा है। खबर मिलते ही गलफरबाडी ओपी प्रभारी वशिष्ठ नारायण सिंह दलबल के साथ राजपुरा कोलियरी पहुंचे और मलबे में दबे हुए मृतक गोयरा गोराई को निकालने के लिए कोलियरी प्रबंधक को बोला। इसके बाद मशीन लगाकर मलवे को हटाया गया। शव को मलबे से बाहर निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक गोयरा गोराई एग्यारकुडं उत्तर पंचायत के राजपुरा कोलियरी कांटा के पास की बस्ती का रहने वाला है और घायल केदार डोम और उसका साथी भी एग्यारकुडं उत्तर पंचायत के राजपुरा कोलियरी कांटा के पास की बस्ती के रहने वाले है।
Comments are closed.