कहते हैं की बेटी की कन्यादान यानि की शादी कर देने के बाद ही पिता को स्वर्ग नसीब होता है ।वैसे ही जरुरत मंद 29 जोड़े धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में एक साथ जीने मरने की कस्मे खायी और एक दूसरे के हो गयें ,जिनके माता पिता के लिए बेटी की शादी करना एक जंग जितने के बराबर थी । सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह में हिन्दू मुस्लिम सिख और ईसाई समुदाय के कुल २९ जोड़े का एक साथ कन्यादान सम्पन्न कराया धनबाद जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन ने अपने सामूहिक प्रयास से ।
-शादी के लिए भव्य तरीके से न सिर्फ गोल्फग्राउंड को सजाया गया था बल्कि शहर में तमाम मुख्य धार्मिक स्थलों और चौक चौराहों को भी रंग बिरंगी रौशनी से नहलाया गया था । इसके अलावा शहर भर में सैकड़ों आकर्षक तोरण द्वार और सभी जोड़े के लिए उपहार स्वरूप ढेर साडी सामग्रियाँ उपलब्ध करायी । हमारे संवाददाता राजकुमार ने बात की समारोह के आयोजक प्रदीप सिंह से
Comments are closed.