धनबाद ।
चुनाव से पहले गोलीबारी की घटनाएं प्रशासन की टेंशन बढ़ा रहे है। कल देवी प्रभा आउटसोर्सिंग में गोलीबारी की घटना के बाद दूसरे दिन भी धनबाद अशांत रहा। धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में एक ऑटो सवार को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी। जिसके बाद घायल ने इलाज के दौरान ही पीएमसीएच में दम तोड़ दिया।
मृतक की पहचान नहीं हो पायी है। बताया जाता है की मृतक राजगंज में ऑटो पर बैठा था, इसी दौरान एक अपराधी सह यात्री बनकर बैठा। इसके बाद बरवाअड्डा विजय पेट्रोल पम्प के पास एक और अपराधी बाइक से आया और उससे बैग छीनकर गोली मारकर फरार हो गया।
स्थानीय लोगो की मदद से घायल को पीएमसीएच लाया गया जंहा उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच के साथ मृतक की पहचान का प्रयास कर रही है।
Comments are closed.