धनबाद:-
रफ्तार की कहर ने आज धनबाद के सिन्दरी बलियापुर मुक्ति धाम सड़क पर अपना कहर बरपाते हुए एक कि ले ली जान जबकि इस रफ्तार की कहर में चार अभी जीवन और मौत से झूझ रहे है ।घटना के बारे में बताया जाता है कि सिन्दरी बलियापुर मुक्ति धाम सड़क के नीमटांड़ मोड़ पर चासनाला सेल की इनोवा गाड़ी संख्या जे एच 10 A Z 1234 और ट्रक संख्या JH15 G 4547 के बीच जोरदार टक्कर हो गई जिसमें इनोवा पर सवार चासनाला सेल के ड्राइवर सहित 4 अधिकारी घायल हो गए ।
घायल अवस्था मे सभी को स्थानीय अस्पताल भर्ती कराया गया जहाँ से प्राथमिक उपचार कर दुर्गारापुर मिशन अस्पताल भेजा गया जिसमें रास्ते मे ही सेल अधिकारी प्रमोद की मौत हो गई । इस घटना में ड्राइवर के कमर की हड्डी टूट गई है । घटना के बाद घटना स्थल पर सिन्दरी थाना प्रभारी सह निरीक्षक राज कपूर ने पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजवया ।
इस घटना को लेकर थाना प्रभारी राजकपूर ने बताया कि मोड़ इतना तीखा और पेड़ों से घिरा है कि दूसरे ओर से आने जाने वालों को सही मार्ग का पता नही चल पाना दुर्घटना की मुख्य वजह बनी ।
Comments are closed.