धनबाद।
करमाटांड़ प्रखण्ड क्षेत्र के मदनकट्टा कलझारिया में झारखंड के कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने पिंकी कुमारी जिला परिषद सदस्य देवघर को थप्पड़ मारा। ज्ञात खबर के अनुसार मंत्री रणधीर सिंह नौ दिवसीय यज्ञ को लेकर कलश यात्रा में शामिल हुए थे जिस दौरान पिंकी कुमारी एवं मंत्री जी के बीच में कुछ कहासुनी होने लगी इसी दौरान मंत्री जी ने पिंकी कुमारी थप्पड़ जड़ दिया।जिससे उनका चश्मा टूट गया और नीचे गिर पड़ी। जिसके बाद कमेटी के सदस्यों ने पिंकी कुमारी को उठाया एवं बीएलओ के घर ले गया।इसके बाद स्थानीय थाना करमाटांड़ को कॉल किया गया। जहां से करमाटांड़ थाना प्रभारी भास्कर झा समेत दल बल घटनास्थल पर पहुंचे।इसके बाद सब इंस्पेक्टर सुबोध कुमार घटनास्थल पर पहुंचे,बाद मे एसडीपीओ जामताड़ा अरविंद उपाध्याय एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी पल्लवी सिन्हा घटनास्थल पर पहुंचे एवं महिलाओं के आक्रोश को शांत किया। इसके बाद पीड़िता पिंकी कुमारी से पूछताछ किया एवं न्याय के लिए आश्वासन दिया।पिंकी कुमारी ने लिखित आवेदन के रूप में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को आवेदन दिया एवं न्याय के लिए गुहार लगाई।
