जमशेदपुर।
पूर्वी सिहभूम जिले के धालभूमगढ थाना क्षेत्र के रावतारा गांव में एक पति ने शराब के नशे ने अपने पत्नी की डडे से पीट पीट कर हत्या कर दी। हत्या के बाद पति ने साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से महिला का शव चौकी के नीचे छुपाकर अपने रिश्तेदार के घर सोने चला गया।वही पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला भेज दिया है। और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया हैऔर पुछताछ कर रही है।
जानकारी अनुसार बीती रात धालभूमगढ थाना क्षेत्र के रावतारा गांव में सुधीर कसाई(50 ) शराब के नशे में अपने घर आया। शराब पीने की बात को लेकर पत्नी चंपा कसाई से उसकी झगड़ा हो गया। उसी झगड़े में उस रहा नही गया । उसने घर में रखे डडें से उसे उठाकर पीटना शुरु किया। उसे तब तक पीटा जब तक उसकी मौत नही हो गई। उसके मौत हो जाने के बाद उसके शव को चौकी के नीचे रखकर अपने प़ड़ोसी रिश्तेदार के यहां जाकर सो गया। शरीर मे खुन के निशान देखकर रिश्तेदार को शक हुआ।लेकिन उन्हे लगा कि शराब के नशे मे गिर गया होगा ।इसकारण उसे खुन लग गया। सुबह जब लोगो ने घऱ का दरवाजा बंद देखा तो लोग दरवाजा अंदर तोड़ कर गए। जहां पलंग के नीचे उस महिला का शव लहूलूहान था। पहले तो उसके पति ने लोगो को कहा कि बेटे ने मारकर हत्या कर दी होगी।लेकिन पुलिस के दबाब मे उसने अपना जुर्म कबुल कर लिया है।
Comments are closed.