डीजीपी के औचक निरीक्षण से सभी हतप्रभ, डीजीपी ने ड्यूटी पर तैनात महिला कर्मी से पूछा कुशलक्षेम

605

विवेक यादव 

मुंगेर

जमालपुर : बिहार का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट जिला मुंगेर का जमालपुर क्षेत्र में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने मंगलवार की संध्या औचक निरीक्षण किया । जिससे सभी लोग हतप्रभ थे तथा पूरे क्षेत्र में पुलिस कर्मियों में सक्रियता देखी जा रही थी । डीजीपी हॉटस्पॉट जुवली वेल से होकर सदर बाजार जनता मोड़ होते हुए भारत माता चौक के समक्ष अचानक दो महिला पुलिसकर्मियों को देख कर रुक गए और उनका कुशलक्षेम पूछा यह देखती ही दो महिला जवान डीजीपी को सलामी दी और बताया कि ठीक है सर, एक महीना से ड्यूटी पर तैनात हूँ । और डीजीपी ने भी सलामी का जवाब दिया एवं नाम पूछा दोनों बल में अपना नाम खुशबू कुमारी संख्या 136 ब्यूटी कुमारी संख्या 156 बताया कंटेंटमेंट जॉन निरीक्षण के बाद भारत माता चौक होते हुए 6 नंबर गेट स्टेशन रोड होते हुए डीआईजी आवास पहुंचे । वहां सभी पदाधिकारी मिल बैठकर हॉटस्पॉट पर चर्चा की तथा डीजीपी को सभी जानकारी दी गई । इस दौरान डीएम डीआईजी एसपी डीडीसी एसडीओ एएसपी सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे । डीजीपी के निरीक्षण को लेकर पूरा प्रशासन सुबह से ही अलर्ट मूड में था । यह चर्चा तीन दिनों से थी कि डीजीपी हॉटस्पॉट जमालपुर आ रहे हैं । इधर डीजीपी के जूवली वेल चौक से बाहर निकलते ही जमालपुर शहरी फीडर क्षेत्र में अचानक बिजली गुल हो जाने के कारण हॉटस्पॉट क्षेत्र कुछ देर के लिए अंधकार के आगोश में डूब गया । जिसके कारण स्थानीय पुलिस पदाधिकारी परेशान दिखे ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More