DEVGHAR
आज 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजुनाथ भजंत्री ने आवासीय कार्यालय में झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी। इस दौरान उपायुक्त ने जिलावासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा की राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, धर्म-निरपेक्षता और साम्प्रदायिक सद्भाव की भावना को प्रगाढ़ बनाने में शत प्रतिशत अपना योगदान दे। इसके अलावे उपायुक्त ने कहा कि हमारे देश के इतिहास में आज ही के दिन हमने दुनिया के सबसे बड़े गणतंत्र देश का नागरिक होने का गौरव पाया। यह गणतंत्र, आजादी की लड़ाई में सर्वस्व न्यौछावर करने वाले शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने के लिए 26 जनवरी, 1950 को अपनाया गया था। ऐसे में हम सभी को चाहिए कि शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेते हुए मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में अपना अहम योगदान दें। इसके साथ-साथ समाज में आपसी-भाईचारे की भावना को बढ़ाने के लिए सभी निरंतर प्रयासरत रहें।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री संजय सिन्हा , अनुमंडल पदाधिकारी श्री दिनेश कुमार यादव, प्रशिक्षु आई.ए.एस श्री संदीप मीणा, एवं जिले के सभी वरीय पदाधिकारी व कर्मचारी आदि मौजूद थे।
Comments are closed.